सेंसेक्स आज 73 अंकों की तेजी के साथ 9721 के स्तर पर खुला। 10 बजकर 18 मिनट पर सेंसेक्स 84 अंकों की तेजी के साथ 9731 के स्तर पर पहुंच गया।
निफ्टी आज 4 अंक की बढ़त के साथ 2963 के स्तर पर खुला और अब 25 अंकों की तेजी के साथ 2984 के स्तर पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान स्टरलाइट के शेयरों में सबसे अधिक उछाल रहा। स्टरलाइट 3.8 फीसदी की तेजी के साथ 270.60 रुपये पर पहुंच गया। हिंडाल्को और टाटा स्टील के शेयरों में भी 3.2-3.2 फीसदी की मजबूती रही और इनके शेयर क्रमशः 53.30 रुपये व 224 रुपये पर पहुंच गये।
सत्यम के शेयरों में 2.85 फीसदी की मजबूती रही, जबकि सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान केवल तीन शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी। रैनबैक्सी, एनटीपीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में 0.5 फीसदी से कम की गिरावट दर्ज की गयी।