एशियाई शेयर बाजारों के सूचकांकों में दोपहर के सत्र के तक कोई सुधार नहीं आया।
निक्केई 5 फीसदी (415 अंक) लुढ़क कर 8023 के स्तर पर आ गया। हैंग सेंग भी 5 फीसदी (686 अंक) की गिरावट के साथ 13,019 के स्तर पर आ गया।
ताईवान का संवेदी सूचकांक साढ़े चार फीसदी (201 अंक) की गिरावट के साथ 4321 के स्तर पर आ गया। स्ट्रेट्स टाइम्स सूचकांक 3 फीसदी से अधिक (55 अंक) की कमजोरी के साथ 1710 के स्तर पर आ गया।
सिओल कम्पोजिट सूचकांक 6 फीसदी (71 अंक) की गिरावट के साथ 1111 के स्तर पर आ गया, जबकि शांघाई कम्पोजिट सूचकांक 7 अंक की मामूली बढ़त के साथ 1937 के स्तर पर पहुंच गया।