शेयर बाजार सोमवार को उतार चढ़ाव के बावजूद खासा मुनाफा लेकर बंद हुआ। एशियाई बाजारों में रुख मिलाजुला रहा लेकिन यूरोपीय बाजार में बढ़त देखने को मिली। मिडकैप और स्मालकैप इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए।
सुबह सेंसेक्स 10 अंकों की गिरावट लेकर 9319 अंकों पर खुला लेकिन जल्दी ही यह और फिसलकर 9163 अंकों पर आ गया। लेकिन बैंकिंग, मेटल और तेल कंपनियों के शेयरों में ताजा खरीदारी आने से इंडेक्स वापस पॉजिटिव जोन में आ गया।
दोपहर बाद के कारोबार में यह चढ़कर दिन के निचले स्तर से 387 अंक चढ़कर 9550 अंकों पर पहुंचा और कारोबार खत्म होने पर यह कुल 205 अंकों की तेजी के साथ 9534 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 65 अंकों की तेजी के साथ 2922 अंकों पर बंद हुआ।
ज्यादातर सेक्टर मजबूती के साथ बंद हुए। बैंकेक्स, मेटल, तेल, पावर और कैपिटल गुड्स में खासी तेजी रही। बैंकेक्स 3.71 फीसदी की मजबूती लेकर 5404 अंकों पर बंद हुआ। जबकि मेटल इंडेक्स 3.23 फीसदी की बढ़त के साथ 5109 अंकों पर रहा।
इसके अलावा तेल इंडेक्स 2.87 फीसदी चढ़कर 6078 पर और पावर इंडेक्स 2 फीसदी के इजाफे के साथ 1782 अंकों पर रहा। कैपिटल गुड्स में 1.24 फीसदी की तेजी रही और यह 6682 अंकों पर रहा जबकि आईटी इंडेक्स 1.14 फीसदी बढ़कर 2173 अंकों पर रहा।
हेल्थकेयर भी एक फीसदी से ज्यादा चढ़ा , रियालिटी और एफएमसीजी में भी मामूली तेजी रही जबकि ऑटो सेक्टर में 0.63 फीसदी की गिरावट देखी गई। कुल 2463 शेयरों में कारोबार हुआ, इसमें से 1299 शेयरों में तेजी रही, 1081 गिरे और 83 शेयरों में कोई बदलाव नहीं रहा।
सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में सत्यम 9.4 फीसदी की बढ़त लेकर 148 रुपए पर बंद हुआ जबकि जयप्रकाश एसोसिएट्स 7.3 फीसदी की मजबूती के साथ 79 रुपए पर रहा।
इसके अलावा रैनबैक्सी 7 फीसदी की तेजी लेकर 232 रुपए पर पहुंचा और आईसीआईसीआई बैंक 6.3 फीसदी की तेजी लेकर 444 रुपए पर बंद हुआ।
ग्रासिम पांच फीसदी की तेजी के साथ 1248 रुपए पर रहा और रिलायंस कम्युनिकेशंस 3.8 फीसदी की बढ़त के साथ 213 रुपए पर बंद हुआ।
रिलायंस इंफ्रा. 3.7 फीसदी की बढ़त के साथ 562 रुपए पर रहा जबकि बीएचईएल, एचडीएफसी और भारती 3.6-3.6 की तेजी के साथ क्रमश: 1346, 1499 और 711 रुपए पर रहे।
इसके अलावा एचडीएफसी बैंक 3.1 फीसदी मजबूत होकर 1003 पर और रिलायंस 2.9 फीसदी चढ़कर 1247 रुपए पर बंद हुआ। स्टेट बैंक और ओएनजीसी भी 2.2-2.2 फीसदी की बढ़त के साथ 1272 और 658 रुपए पर रहे। हिंडाल्को और एसीसी भी 1.8-1.8 फीसदी तेज होकर 49 और 465 रुपए पर बंद हुए।
टाटा स्टील और स्टरलाइट डेढ़-डेढ़ फीसदी मजबूत होकर 215 और 253 पर बंद हुए। सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स 4.4 फीसदी फिसलकर 149 रुपए पर रहा जबकि एम ऐंड़ एम 3.7 फीसदी गिरकर 256 रुपए पर बंद हुआ।
मारुति 2.3 फीसदी गिरकर 499 पर जबकि एल ऐंड टी, टाटा पावर और हिंदुस्तान यूनीलीवर भी कमजोर होकर बंद हुए।
टर्नओवर की बात करें तो सत्यम में सबसे ज्यादा 451.36 करोड़ का कारोबार हुआ, इसके बाद रिलायंस में 234.53 करोड़, रिलायंस इंफ्रा. में 171.54 करोड़, रिलायंस कैपिटल में 166.45 करोड़ और डीएलएफ में 161.83 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ।
वॉल्यूम की बात करें तो सत्मय इसमें भी आगे रहा और उसके 3.07 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ। यूनीटेक में 2.74 करोड़ का लेनदेन हुआ।