सेंसेक्स के कारोबार की चाल बहरहाल स्थिर है और 1 बजकर 21 मिनट पर सेंसेक्स 170 अंकों की तेजी के साथ 9217 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान एनटीपीसी 5 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ 176 रुपये पर कारोबार कर रहा है। रिलायंस और रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर 4.7 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 1198 रुपये व 183 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 4 फीसदी की बढ़त के साथ 524 रुपये पर कारोबार कर रहा है। भारती एयरटेल साढ़े तीन फीसदी की तेजी के साथ 626 रुपये पर कारोबार कर रहा है। ओएनजीसी और टाटा पॉवर के शेयर करीबन 3-3 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 643 रुपये व 757 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
स्टरलाइट 2.4 फीसदी की तेजी के साथ 260 रुपये पर कारोबार कर रहा है। बीएचईएल, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, एसबीआई और हिंडाल्को के शेयर करीबन 2-2 फीसदी की तेजी से कारोबार कर रहे हैं, जबकि डीएलएफ करीबन 4 फीसदी लुढ़क कर 194 रुपये पर कारोबार कर रहा है। विप्रो 1.8 फीसदी की गिरावट के साथ 231 रुपये पर कारोबार कर रहा है, और टीसीएस 1.3 फीसदी की कमजोरी लेकर 503 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
बीएसई के अधिकतम शेयरों का झुकाव बढ़त की ओर अग्रसर है। अब तक कुल 2291 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1190 चढ़े, 1013 लुढ़के और 88 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।