सत्यम के संस्थापक बी. रामालिंगा राजू को हिरासत में रखने की सेबी की याचिका पर हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने सुनवाई 19 जनवरी तक टाल दी है।
सेबी की ओर से उनके वकील प्रद्युम् कुमार और बाल रेड्डी ने कहा कि सेबी रामालिंगा राजू से पूरे मामले पर पूछताछ करना चाहती थी, लेकिन सीआईडी ने उन्हें 10 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें ऐसा करने का मौका नहीं मिला।
सेबी ने सत्यम की वित्तीय अनियमितता का मामला भी उठाया, लेकिन रामालिंगम राजू के वकील ने बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने निवेशकों को किसी तरह का धोखा नहीं दिया है।