प्रतिकूल हालात में भी हीरो होंडा का कारोबार फलता-फूलता नजर आ रहा है। पिछले कई महीनों से विपरीत कारोबारी माहौल के बावजूद भी कंपनी अपने प्रदर्शन से बाजार को प्रभावित करती आ रही है।
शायद यही वजह है कि एक और जहां शेयर बाजार में सारे शेयर धड़ाधड़ जमीन पर गिरते जा रहे हैं वहीं हीरो होंडा के शेयर पिछले एक साल से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।
वित्त वर्ष 2008 में कंपनी का शेयर सेंसेक्स में तीन सबसे बेहतर प्रदर्शन करनेवाली कंपनियों की सूची में शुमार था और इसी अवधि में शेयरों की कीमत में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।
दिसंबर 2008 की तिमाही का परिणाम भी कंपनी के लिए खुशियां ही लाया है। कंपनी की मोटरसाईकिल की बिक्री इस तिमाही में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में अपेक्षाकृत कम जरूर रही लेकिन स्कूटर की बिक्री में कंपनी ने बाजी मारी।
इससे कंपनी की दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री में 3.5 फीसदी की तेजी आई। इससे कंपनी के टॉपलाइन में 4.7 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। कंपनी के कारोबार विकास का लाभ इसे मिला और तिमाही केदौरान कंपनी के परिचालन मुनाफा मार्जिन 80 आधार अंकों की बढ़ोतरी के साथ 14.5 फीसदी दर्ज किया गया।
हालांकि बाजार को कंपनी के इस तरह से चौकाने वाले प्रदर्शन की आशा नहीं थी। कच्चे मालों की कीमतों में कमी का कंपनी को फायदा मिला जिससे कंपनी बाजार की अपेक्षाओं के उलट बेहतर प्रदर्शन कर पाने में कामयाब हो पाई।
आनेवाली तिमाहियों में भी कच्चे मालों की कीमतों में कमी आने की संभावना बताई जा रही है। हालांकि इन सब चीजों के बाद भी प्रतिकूल कारोबारी माहौल के कारण कारोबारी की मात्रा में कमी आ सकती है।
दिलचस्प बात है कि बाजार की खराब हालत के बावजूद कंपनी बाजार में अपनी हिस्सेदारी में इजाफा कर पाने बहुत हद तक कामयाब रही है।
बाजार में मोटरसाईकिल के कारोबार में कंपनी की हिस्सेदारी 56 फीसदी है जबकि प्रीमियम बाइक के क्षेत्र में भी अपनी पैठ बढ़ा पाने में सफल रही है जहां बजाज ऑटो का खासा दबदबा है।
गौरतलब है कि कंपनी ने दिसंबर तिमाही के दौरान सात और नए ब्रांडों को बाजार में उतारा है। ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी मजबूत पकड़ के कारण कंपनी बेहतर प्रदर्शन कर पाने में सफल हुई है।
इसके अलावा वित्तीय योजनओं की मदद से भी कंपनी मोटरसाइकिलों की बिक्री करती है। हालांकि इस रास्ते से होनेवाली बिक्री में पिछले साल के 55-60 फीसदी की तुलना में गिरावट आई है और यह गिरकर 35 फीसदी के स्तर पर आ गई है।
वित्त वर्ष 2008-09 में हीरो होंडा कार राजस्व 11,700 करोड रुपये रहने की संभावना है और इसमें पिछले साल की अपेक्षा 13 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। इसी अवधि में कंपनी के शुध्द मुनाफे में करीब 22-23 फीसदी की बढ़ोतरी की गुंजाइश है।
फिलहाल 834 रुपये की कीमत पर कंपनी के शेयरों का कारोबार वित्त वर्ष 2009-10 के अनुमानित आमदनी के 12 गुना के स्तर पर हो रहा है। हालांकि अगले कुछ महीने कारोबार के लिहाज से कठिन हो सकते हैं,कंपनी केशेयरों के बेहतर प्रदर्शन के जारी रहने की संभावना है।