facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Concord Biotech IPO Listing: आज लिस्ट होगा आईपीओ, जानें कैसी होगी शुरुआत?

BSE के नोटिस के अनुसार, 18 अगस्त 2023 से प्रभावी, Concord Biotech के इक्विटी शेयरों को प्रतिभूतियों के 'बी' ग्रुप की लिस्ट में सूचीबद्ध और लेनदेन के लिए स्वीकार किया जाएगा।

Last Updated- August 18, 2023 | 10:08 AM IST
Nisus Finance IPO

Concord Biotech IPO: दवा निर्माता कॉनकॉर्ड बायोटेक (Concord Biotech) के आईपीओ की आज यानी 18 अगस्त को लिस्टिंग होगी। बीएसई के नोटिस के अनुसार, शुक्रवार, 18 अगस्त 2023 से प्रभावी, कॉनकॉर्ड बायोटेक लिमिटेड के इक्विटी शेयरों को प्रतिभूतियों के ‘बी’ ग्रुप की लिस्ट में एक्सचेंज पर सूचीबद्ध और लेनदेन के लिए स्वीकार किया जाएगा।

Concord Biotech आईपीओ की लिस्टिंग सुबह 10:00 बजे एक स्पेशल प्री-ओपन सेशन में होगी।

मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, शेयर मार्केट पर कॉनकॉर्ड बायोटेक के शेयरों की शुरुआत हल्की हो सकती है क्योंकि सेकेंडरी मार्केट करीब एक हफ्ते से दबाव में है। हालांकि, एक्सपर्ट्स का यह भी मानना है कि बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत किस तरह की होती है।

अगर बाजार की मजबूत शुरुआत होती है तो कॉनकॉर्ड बायोटेक के शेयर की कीमत लगभग 880 रुपये से 900 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर हो सकती है, जबकि कमजोर शुरुआत के मामले में, कॉनकॉर्ड बायोटेक आईपीओ लिस्टिंग कीमत लगभग 850 रुपये से 860 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर हो सकती है।

यह भी पढ़ें : Shoora Designs IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुला ज्वैलरी कंपनी का आईपीओ, जानिए लेटेस्ट GMP

आईपीओ को मिला था 24.86 गुना सब्सक्रिप्शन

कॉनकॉर्ड बायोटेक के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को 8 अगस्त (मंगलवार) को निर्गम के अंतिम दिन 24.86 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के 1,550.59 करोड़ रुपये के IPO में 1,46,50,957 शेयरों की पेशकश पर 36,42,83,240 शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं।

जानें किस सेगमेंट में कितना मिला सब्सक्रिप्शन?

QIB सेगमेंट में 67.67 गुना सब्सक्रिप्शन मिला और गैर-संस्थागत निवेशक श्रेणी में 16.99 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। खुदरा व्यक्तिगत निवेशक कैटेगरी में 3.78 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

क्या है Concord Biotech IPO का प्राइस बैंड ?

Concord Biotech के आईपीओ का प्राइस बैंड 705 से 741 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इस IPO के जरिए कंपनी के मौजूदा शेयरधारक 20,925,652 शेयर बेचेंगे।

अहमदाबाद की कंपनी का IPO पूरी तरह बिक्री पेशकश (OFS) पर आधारित है। रेयर एंटरप्राइजेज समर्थिक कॉनकॉर्ड बायोटेक ने गुरुवार को एंकर निवेशकों से 465 करोड़ रुपये जुटाए थे।

यह भी पढ़ें : IPO Cello World: स्टेशनरी का सामान, फर्नीचर बनाने वाली कंपनी लाएगी 1,750 करोड़ रुपये का आईपीओ; Sebi से मांगी मंजूरी

एंकर इन्वेस्टर्स से जुटाए पैसे

आईपीओ को आम इंवेस्टर्स के लिए लॉन्च करने से एक दिन पहले यानी गुरुवार को कॉनकॉर्ड बायोटेक ने अपने आईपीओ को एंकर निवेशकों (Anchor Investors) के लिए ओपन किया था। इसके जरिए कंपनी ने 465 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

इन निवेशकों के नाम हैं शामिल

Concord Biotech की एंकर निवेशकों की लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में सरकारी पेंशन फंड ग्लोबल (Government Pension Fund Global), अबू धाबी निवेश प्राधिकरण (Abu Dhabi Investment Authority), एचएसबीसी म्यूचुअल फंड (HSBC Mutual Fund), पोलर कैपिटल फंड्स (Polar Capital Funds), सिंगापुर सरकार ( Govt Of Singapore), डब्ल्यूएफ एशियन रिकॉनिसेंस फंड (WF Asian Reconnaissance Fund) और द प्रूडेंशियल एश्योरेंस कंपनी (The Prudential Assurance Company), के नाम शामिल हैं।

झुनझुनवाला फैमिली की कंपनी में है हिस्सेदारी

भारत के निवेशक और शेयर व्यापारी राकेश झुनझुनवाला की Concord Biotech में 24.09 फीसदी की हिस्सेदारी रही है। उन्होंने यह हिस्सेदारी झुनझुनवाला की एसेट मैनेजमेंट कंपनी RARE एंटरप्राइजेज के जरिए खरीदी थी। राकेश झुनझुनवाला के निधन के बाद इस हिस्सेदारी पर रेखा झुनझुनवाला का नाम है।

बता दें कि दिग्गज इनवेस्टर राकेश झुनझुनवाला का निधन 14 अगस्त 2022 को हुआ था। रेखा और राकेश झुनझुनवाला ने साल 2004 में कॉनकॉर्ड बायोटेक में इनवेस्टमेंट किया था।

यह भी पढ़ें : SBFC Finance IPO Listing: 44% प्रीमियम पर शानदार एंट्री, निवेशकों को मुनाफा

First Published - August 18, 2023 | 10:08 AM IST

संबंधित पोस्ट