Mamata Machinery IPO Listing: निवेशकों को छप्परफाड़ लिस्टिंग गेन देते हुए ममता मशीनरी के शेयर स्टॉक मार्केट में शुक्रवार (27 दिसंबर) को धमाकेदार एंट्री के साथ लिस्ट हो गए। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ममता मशीनरी के शेयर ₹600 पर लिस्ट हुए, जो ₹243 के इश्यू प्राइस से 147% ज्यादा है। बीएसई (BSE) पर भी कंपनी के शेयर ₹600 पर लिस्ट हुए, जो इश्यू प्राइस की तुलना में 147% ज्यादा है। ममता मशीनरी के निवेशकों को हर शेयर पर 357 रुपये का लिस्टिंग गेन मिला है।
ममता मशीनरी आईपीओ को निवेशकों से मिला मजबूत रिस्पांस
ममता मशीनरी के आईपीओ को निवेशकों से मजबूत रिस्पांस मिला था। आईपीओ का प्राइस बैंड 230-243 रुपये प्रति शेयर पर तय किया गया था। इसका लॉट साइज 61 शेयरों का था। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, पब्लिक इश्यू को 51,78,227 शेयरों के पेशकश मुकाबले 1,00,94,81,802 शेयरों की बोलियां मिली थी। आईपीओ को कुलमिलाकर 194.95 गुना सब्सक्राइब किया गया था।
ममता मशीनरी आईपीओ लिस्टिंग ने ग्रे मार्केट की उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन किया। ग्रे मार्केट में भी ममता मशीनरी के शेयरों की जबरदस्त मांग देखी गई। शुक्रवार (27 दिसंबर) को ममता मशीनरी के शेयर ग्रे मार्केट में 503 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे। यह इसके आईपीओ प्राइस बैंड 243 रुपये से 107% यानी 260 रुपये प्रति शेयर ज्यादा है।
क्या करती है कंपनी ?
ममता मशीनरी जो 1979 में स्थापित हुई थी, पैकेजिंग इंडस्ट्री के लिए मशीनरी डिजाइन और निर्माण में विशेषज्ञता रखती है। यह प्लास्टिक बैग और पाउच बनाने की मशीन, पैकेजिंग मशीन और एक्सट्रूज़न उपकरण बनाती है। इसके प्रोडक्ट का उपयोग खाद्य, एफएमसीजी और अन्य कई क्षेत्रों में किया जाता है। कंपनी की मजबूत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और वैश्विक बाजार में प्रेजेंस इसे निवेश के लिए अच्छा विकल्प बनाती है।