facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Upcoming IPOs: निवेशक हो जाएं तैयार, अगले हफ्ते आ रहे 5 आईपीओ; 10 की होगी शेयर मार्केट में लिस्टिंग

Upcoming IPOs : 29 जनवरी को शुरू हो रहे कारोबारी सप्ताह में मेनबोर्ड सेगमेंट और SME सेगमेंट को मिलाकर कुल 5 IPO आने वाले हैं।

Last Updated- January 28, 2024 | 4:25 PM IST
Quality Power IPO

आने वाला सप्ताह शेयर बाजार के निवेशकों के लिए काफी फायदेमंद होने वाला है। 29 जनवरी को शुरू हो रहे कारोबारी सप्ताह में मेनबोर्ड सेगमेंट और SME सेगमेंट को मिलाकर कुल 5 आईपीओ आने वाले हैं। इसके साथ ही साथ 10 IPO जो पहले ही ओपन हो चुके हैं, उनकी शेयर बाजार में लिस्टिंग भी हो सकती है।

BLS E-Services IPO

टेक्नोलॉजी इनेबल्ड डिजिटल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी BLS E-Services का IPO 30 जनवरी को ओपन होगा और 1 फरवरी को क्लोज हो जाएगा। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 129-135 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। कंपनी की योजना इस IPO के जरिये करीब 311 करोड़ रुपये जुटाने की है।

कंपनी कहां करेगी जुटाई रकम का उपयोग?

BLS E-Services की योजना IPO के जरिये जुटाई गई रकम का उपयोग नई क्षमताओं को डेवलप करने और अपने मौजूदा प्लेटफॉर्म्स के इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का है।

SME Segment IPO:

आने वाले कारोबारी सप्ताह में SME सेगमेंट के 5 आईपीओ आ रहे हैं। बता दें कि वे प्राइवेट कंपनियां, जो छोटे और मंझोले उद्योगों के तहत आती हैं, उन्हें SME कहते हैं। इस बीच आईये जानते हैं इन 5 कंपनियों के IPO के बारे में पूरी डिटेल्स-

Megatherm Induction: किचन के सामान जैसे इंडक्शन हीटिंग और मेल्टिंग प्रोडक्ट्स बनाने वाली इस कंपनी का आईपीओ 29 जनवरी को ओपन होगा और 31 जनवरी को क्लोज हो जाएगा। इसका प्राइस बैंड 100-108 रुपये निर्धारित किया गया है। कंपनी इस आईपीओ के जरिये 53.91 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

मुख्य रूप से कंपनी इसका उपयोग फैक्टरी के कंस्ट्रक्शन, और नए प्लांट को खोलने के लिए करेगी।

Mayank Cattle Food IPO: मयंक कैटल फूड लिमिटेड की स्थापना साल1998 में की गई थी। कंपनी मक्का तेल (नॉन एडिबल) और मक्का केक (पशु आहार) की मैन्युफैक्चरिंग करती है। इसका आईपीओ 29 जनवरी को ओपन होगा और 31 जनवरी को क्लोज हो जाएगा। कंपनी के इसके लिए 108 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी की योजना IPO के जरिये 19.44 करोड़ रुपये जुटाने की है।

Baweja Studios IPO: टेक्नोलॉजी बेस्ड कंटेंट प्रोडक्शन कंपनी का आईपीओ 29 जनवरी को आएगा और 1 फरवरी को क्लोज हो जाएगा। इस आईपीओ की प्राइस बैंड 170-180 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। कंपनी की योजना आईपीओ के जरिये 97.20 करोड़ रुपये जुटाने की है।

Gabriel Pet Straps IPO: पेट स्ट्रै्प्स बनाने वाली कंपनी का आईपीओ जनवरी महीने के अंतिम दिन यानी 31 जनवरी को ओपन होगा औऱ 2 फरवरी को क्लोज हो जाएगा। IPO का प्राइस बैंड 101 रुपये की गई है। कंपनी इसके जरिये 8.06 करोड़ रुपये जुडाना चाहती है।

इन कंपनियों के शेयरों की होगी लिस्टिंग

जिन निवेशकों ने IPO में निवेश किया है, उनके लिए IPO लिस्टिंग की तारीख काफी अहम होती है। अगले हफ्ते 2 मेनबोर्ड IPO और 8 SME सेगमेंट के आईपीओ की शेयर मार्केट में लिस्टिंग होने जा रही है।

अगर मेनबोर्ड सेगमेंट के IPO की बात करें तो 29 जनवरी से शुरू होने वाले कारोबारी सप्ताह में Nova Agri Tech और EPACK Durable के IPO की शेयर मार्केट में लिस्टिंग होगी। EPACK Durable की लिस्टिंग 30 जनवरी को और Nova Agri Tech की लिस्टिंग 31 जनवरी को होगी।

इसके अलावा 8 ऐसे आईपीओ हैं, जो SME सेगमेंट के हैं। इस बीच, आइये जानते हैं SME सेगमेंट के तहत आने वाली कंपनियों और उनकी लिस्टिंग डेट के बारे में-

Qualitek Labs 29 जनवरी
Konstelec Engineers 29 जनवरी
Lawsikho 30 जनवरी
Euphoria Infotech 30 जनवरी
Brisk Technovision 30 जनवरी
DelaPlex 2 फरवरी
Fonebox Retail 2 फरवरी
Docmode Health Technologies 2 फरवरी

 

First Published - January 28, 2024 | 4:25 PM IST

संबंधित पोस्ट