सेंसेक्स आज 90 अंकों की बढ़त के साथ 9807 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊपर में 9826 के स्तर पर पहुंचा और नीचे में 9681 के स्तर पर आ गया।
10 बजकर 43 मिनट पर सेंसेक्स के प्रमुख सूचकांकों में कारोबार फ्लैट रहा और सेंसेक्स 18 अंकों मामूली तेजी के साथ 9734 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 3 अंक लुढ़क कर 2977 पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान सत्यम 6.1 फीसदी की तेजी के साथ 170 रुपये पर पहुंच गया। जयप्रकाश एसोसिएट्स 3.8 फीसदी की बढ़त के साथ 87 रुपये पर पहुंच गया। रिलायंस कम्युनिकेशंस 2.6 फीसदी की मजबूती के साथ 234 रुपये पर पहुंच गया।
टाटा मोटर्स और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयरों में भी 2 फीसदी से अधिक की तेजी रही, जबकि आईसीआईसीआई बैंक 1.8 फीसदी लुढ़क कर 450 रुपये पर आ गया। स्टरलाइट 1.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 261 रुपये पर आ गया।
ओएनजीसी 1.4 फीसदी लुढ़क कर 662 रुपये पर आ गया। विप्रो के शेयरों में 1.3 फीसदी की कमजोरी रही और यह 232.40 रुपये पर आ गया।