बाजार

इंट्राडे में Miniratna PSU समेत इन दो तगड़े स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह, जानें TGT, SL

Nifty में गिरावट के बीच 25,116 पर बना रेजिस्टेंस अहम, Crompton और MOIL में खरीदारी का मौका

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 28, 2025 | 3:35 PM IST

मंगलवार को बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। दिनभर की हलचल के बाद निफ्टी 175 अंक यानी 0.70 फीसदी गिरकर 24,826 पर बंद हुआ। निफ्टी बीते कुछ समय से 25,116 के रेजिस्टेंस को पार करने में असफल रहा है और लगातार चॉप्पी (मतलब दिशा रहित) बना हुआ है। यह राय HDFC Securities के सीनियर टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट विनय राजानी के मुताबिक, अब नज़र 24,700 और 24,462 के लेवल पर है, जो निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट ज़ोन बन सकते हैं। अगर निफ्टी 25,116 के ऊपर बंद होता है, तो इसमें फिर से तेज़ी की उम्मीद की जा सकती है।

विनय राजानी के मुताबिक आज के लिए खरीदारी के दो शेयर: Crompton और MOIL

1. Crompton Greaves Consumer Electricals (CMP: ₹356.85)

Target: ₹380 और ₹391 | Stop-loss: ₹333

16 मई 2025 को खत्म हुए हफ्ते में Crompton के शेयर ने डाउनवर्ड ट्रेंडलाइन से ब्रेकआउट दिया। ब्रेकआउट के साथ वॉल्यूम में भी तेज़ी देखी गई। शेयर अब 50-Day Exponential Moving Average (DEMA) के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो एक मजबूत संकेत है। साथ ही, Weekly RSI 50 के ऊपर चला गया है, जिससे ट्रेंड के टिकाऊ होने की संभावना है। MACD इंडिकेटर भी अब सिग्नल लाइन के ऊपर है, जो आगे और तेजी का इशारा करता है।

यह भी पढ़ें…Defence Stocks: एक्सपोर्ट ऑर्डर मिलते ही डिफेंस शेयर ने भरी उड़ान, दो दिन में 35% की शानदार तेजी; स्टॉक के नए टारगेट पर रखें नजर

2. MOIL (CMP: ₹376)

Target: ₹412 | Stop-loss: ₹352

MOIL के शेयर ने कई हफ्तों की कंसोलिडेशन रेंज से ऊपर निकलकर ब्रेकआउट दिया है। यह ब्रेकआउट भी अच्छे वॉल्यूम के साथ हुआ है। शेयर अब अपने सभी ज़रूरी मूविंग एवरेज के ऊपर बना हुआ है, जो हर टाइम फ्रेम पर तेज़ी का संकेत है। साथ ही, Weekly RSI 50 से ऊपर है और MACD भी सिग्नल लाइन व इक्विलिब्रियम लाइन के ऊपर है, जिससे तेजी का ट्रेंड मजबूत दिख रहा है।

(यह राय HDFC Securities के वरिष्ठ टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट विनय राजानी की है। यह उनकी निजी राय है।)

First Published : May 28, 2025 | 8:40 AM IST