अमरीकी बाजारों के सूचकांकों के बढ़त पर बंद होने के साथ ही एशियाई बाजारों के सूचकांकों में भी रौनक आयी।
हैंग सेंग 93 अंकों की बढ़त के साथ 13,336 के स्तर पर पहुंच गया। निक्केई 102 अंकों की तेजी के साथ 8125 के स्तर पर पहुंच गया।
ताईवान का संवेदी सूचकांक 10 अंक चढ़कर 4330 के स्तर पर पहुंच गया। स्ट्रेट्स टाइम्स 13 अंकों की बढ़त के साथ 1717 के स्तर पर पहुंच गया।
सिओल कम्पोजिट सूचकांक 7 अंक मामूली बढ़त के साथ 1119 के स्तर पर पहुंच गया और शांघाई कम्पोजिट सूचकांक 46 अंकों की तेजी के साथ 1966 के स्तर पर पहुंच गया।