भारतीय शेयर बाजार के नियामक सेबी (SEBI) ने एक नया सिस्टम लॉन्च किया है, जिससे कोई भी यह जांच सकता है कि सेबी द्वारा भेजा गया नोटिस, समन, शो-कॉज नोटिस या पत्र असली है या नहीं। इस नए सिस्टम का नाम “डॉक्यूमेंट नंबर वेरिफिकेशन सिस्टम (Sebi-DNVS)” रखा गया है। इस सिस्टम के जरिए सेबी के किसी भी आधिकारिक पत्र की पुष्टि की जा सकेगी। सेबी अब अपने हर नोटिस और पत्र पर एक “आउटवर्ड नंबर” देगा। जिसे इस सिस्टम में डालकर देखा जा सकता है कि दस्तावेज असली है या नहीं।
हालांकि, इस प्रक्रिया में नोटिस या पत्र की वास्तविक सामग्री नहीं दिखाई जाएगी, बल्कि सिर्फ यह पता चलेगा कि वह सेबी द्वारा जारी किया गया है या नहीं। सत्यापन करने के लिए मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे डालने के बाद ही यह जानकारी मिलेगी।
एनएसडीएल को सेबी की चेतावनी, 30 जून तक गलती सुधारने के निर्देश
इसके अलावा, सेबी ने नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) को कड़ी चेतावनी दी है। सेबी ने कॉर्पोरेट बॉन्ड और डिबेंचर के डेटाबेस की जांच करने के बाद एनएसडीएल को आदेश दिया है कि वह सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (CDSL) के साथ मिलकर डेटा सुधार का काम 30 जून तक पूरा करे। एनएसडीएल ने 2 अप्रैल को एक बयान में कहा कि सेबी ने उसे भविष्य में ज्यादा सतर्क रहने और गलती न दोहराने की चेतावनी दी है। सेबी ने साफ कहा है कि अगर आगे भी ऐसी गलती दोहराई गई, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।