वैश्विक शेयर बाजारों में आई गिरावट के बाद सेंसेक्स आज 272 अंकों की गिरावट के साथ 9098 के स्तर पर खुला। शुरुआती गिरावट के बाद सूचकांक ने सुधार लाने के कई प्रयास किये लेकिन सेंसेक्स मात्र 9124 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ।
ऊपरी स्तर पर पहुंचने के बाद सेंसेक्स कल के बंद हुए स्तर से 423 अंक लुढ़क कर लाल निशान पर आया और इसप्रकार सूचकांक 8947 के निचले स्तर पर आ गया। अंततः सेंसेक्स 324 अंकों की गिरावट के साथ 9047 के स्तर पर बंद हुआ।
अमरीकी बाजारों के सूचकांकों के गिरावट पर बंद होने के बाद शेष वैश्विक शेयर बाजारों के सूचकांकों में भी गिरावट रही। पड़ोसी एशियाई बाजारों में हैंग सेंग, निक्केई, ताईवान, सिंगापूर और मलेशिया के शेयर बाजार के सूचकांक 3-6 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।
बंबई शेयर बाजार के कारोबार में आज लुढ़कने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। आज के कारोबार के तहत कुल 2447 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1649 लुढ़के, 698 चढ़े और 100 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
बीएसई का बैंकिंग सूचकांक 5.7 फीसदी की गिरावट के साथ 4919 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई का रियल्टी और मेटल सूचकांक 4.5 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ क्रमशः 1766 व 4829 के स्तर पर बंद हुए। सूचना एवं प्रोद्यौगिकी सूचकांक 4 फीसदी से अधिक लुढ़क कर 2163 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में गिरावट रही…
जयप्रकाश एसोसिएट्स 8 फीसदी लुढ़क कर 65 रुपये पर बंद हुआ। टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक औऱ स्टरलाइट के शेयर 7-7 फीसदी से अधिक की कमजोरी लेकर क्रमशः 198 रुपये, 409 रुपये व 254 रुपये पर बंद हुए। साथ ही रिलायंस कम्युनिकेशंस 6 फीसदी लुढ़क कर 174 रुपये पर बंद हुआ।
एचडीएफसी बैंक और टीसीएस के शेयर करीबन 5.5-5.5 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 925 रुपये व 510 रुपये पर बंद हुए। साथ ही हिंडाल्को, डीएलएफ और एसबीआई के शेयर करीबन साढ़े चार फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 48 रुपये, 202 रुपये व 1147 रुपये पर बंद हुए। इसके अलावा इंफोसिस और टाटा पॉवर करीबन 4-4 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 1252 रुपये व 737 रुपये पर बंद हुए।
विप्रो, टाटा मोटर्स और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर करीबन 3.5-3.5 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 235 रुपये, 151 रुपये व 504 रुपये पर बंद हुए। साथ ही भारती एयरटेल, ओएनजीसी, एचडीएफसी और रिलायंस के शेयर करीबन 3-3 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 604 रुपये, 624 रुपये, 1535 रुपये व 1143 रुपये पर बंद हुए।
वैल्यू एवं वॉल्यूम के महारथी…
रिलायंस वैल्यू चार्ट में आज शीर्ष पर रहा, जिसके शेयरों में आज 257.35 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। इसके अलावा रिलायंस नैचुरल रिर्सोसेज (144.90 करोड़ रुपये), रिलायंस कैपिटल (132.85 करोड़ रुपये), सत्यम (122.30 करोड़ रुपये) और आईसीआईसीआई बैंक (119 करोड़ रुपये) के शेयरों में भी जमकर कारोबार हुआ।
सत्यम आज वॉल्यूम चार्ट में शीर्ष पर रहा, जिसके करीबन 5.60 करोड़ शेयरों में लेनदेन हुआ। इसके अलावा रिलायंस नैचुरल रिर्सोसेज (2.82 करोड़), यूनिटेक (1.48 करोड), जयप्रकाश एसोसिएट्स (71 लाख) और जीवीके पॉवर (65.35 लाख) के शेयरों में भी बड़े पैमाने पर लेनदेन हुआ।