वैश्विक बाजारों में आई तेजी के बाद सेंसेक्स आज 129 अंकों की तेजी के साथ 8803 के स्तर पर खुला।
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मौद्रिक नीति की तिमाही समीक्षा की घोषणा के बाद बाजार थोड़ा डगमगाया हालांकि इसके बाद पूरे कारोबारी दिन के तहत सेंसेक्स में तेजी का माहौल बना रहा।
भारतीय रिजर्व बैंक ने आज मौद्रिक नीति की तिमाही समीक्षा में सभी मुख्य दरों को यथावत बरकरार रखा है। जिसमें रेपो, रिवर्स रेपो और सीआरआर में कोई बदलाव नहीं किया।
सेंसेक्स आज अंतिम सत्र के कारोबार के दौरान ऊपर में 9022 अंकों पर पहुंचने में कामयाब हुआ, और अंततः 334 अंकों की शानदार बढ़ते साथ 9009 (प्रोविजिनल) के स्तर पर बंद हुआ।