एशियाई बाजारों में आई करीबन 2-3 फीसदी की शुरुआती गिरावट के बाद सेंसेक्स आज 170 अंकों की गिरावट के साथ 9160 के स्तर पर खुला।
थोड़ी ही देर बाद सेंसेक्स कल बंद हुए स्तर से 296 अंक लुढ़क कर 9034 अंकों के निचले स्तर पर आ गया। निचले स्तर पर आने के बाद सेंसेक्स पूरे दिनभर सीमित दायरे में कारोबार करता रहा। अंततः सेंसेक्स 229 अंकों की गिरावट के साथ 9100 (प्रोविजिनल) के स्तर पर बंद हुआ।