वैश्विक शेयर बाजारों में आई तेजी के बाद सेंसेक्स आज 79 अंकों की तेजी के साथ 9126 के स्तर पर खुला। इसके बाद स्थिर लिवाली, खासकर ऊर्जा और धातू सूचकांकों में लिवाली के चलते सेंसेक्स ने आज दिन भर के कारोबार में खासी बढ़त बनाये रखी।
बंबई शेयर बाजार के कारोबार में सूचकांक आज 9340 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचा, और अंततः सेंसेक्स 267 अंकों की बढ़त के साथ 9314 के स्तर पर बंद हुआ।