वैश्विक शेयर बाजारों से मिले मिश्रित रुख के बाद सेंसेक्स आज 18 अंकों की गिरावट के साथ 10,258 के स्तर पर खुला।
गिरावट के साथ खुलने के बाद आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी और रिलायंस जैसे सूचकांक के दिग्गज शेयरों में आई ताजा लिवाली के चलते सेंसेक्स में तेजी आई और सूचकांक 10,386 अंकों पर पहुंच गया।
दोपहर बाद के कारोबारी सत्र में अचानक बने मुनाफावसूली के माहौल के चलते सेंसेक्स लाल निशान पर आ गया। इस दौरान सेंसेक्स दिन के उच्चतम स्तर से 235 अंक लुढ़क कर कारोबारी दिन के निचले स्तर 10,151 अंकों पर आ गया। हालांकि, सेंसेक्स के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद इसमें सुधार आया और कारोबारी दिन के अंत में सूचकांक पॉजिटीव जोन में पहुंच गया।
आखिरी सत्र में लिवाली के चलते एक घंटे से भी कम समय में सेंसेक्स 241 अंकों की बढ़त के साथ कारोबारी दिन के उच्चतम स्तर 10,392 अंकों पर पहुंच गया। अंततः सेंसेक्स 60 अंकों की तेजी के साथ 10,336 के स्तर पर बंद हुआ। इसप्रकार, सेंसेक्स इस वर्ष के अब तक के चार कारोबारी दिनों के तहत 7 फीसदी (689 अंक) चढ़ा है।
सेंसेक्स के कारोबार में आज धातू सूचकांक 2 फीसदी चढ़कर 5987 के स्तर पर पहुंच गया। बैकिंग और ऑटो सूचकांक करीबन 1.5-1.5 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 5970 व 2592 के स्तर पर पहुंच गये। वहीं दूसरी ओर, रियल्टी सूचकांक 4 फीसदी लुढ़क कर 2366 के स्तर पर आ गया।
कारोबार के बंद होने से थोडे समय पहले सेंसेक्स में शेयरों के कारोबार का रुख बदला और आज ज्यादातर शेयरों में गिरावट रही। आज कुल 2606 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1271 लुढ़के, 1244 चढ़े और 91 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में बढ़त रही…
ग्रासिम 8.3 फीसदी की बढ़त के साथ 1335 रुपये पर बंद हुआ और एसीसी 7.7 फीसदी की तेजी के साथ 545 रुपये पर बंद हुआ। जयप्रकाश एसोसिएट्स, सत्यम और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयरों में 7.3-7.3 फीसदी की मजबूती रही और इनके शेयर क्रमशः 101 रुपये, 179 रुपये व 318 रुपये पर बंद हुए।
एचडीएफसी बैंक साढ़े पांच फीसदी की तेजी के साथ 1100 रुपये पर बंद हुआ। आईसीआईसीआई बैंक और स्टरलाइट के शेयरों में 4.5-4.5 फीसदी से अधिक की मजबूती रही और इनके शेयर क्रमशः 523 रुपये व 316 रुपये पर बंद हुए।
टाटा मोटर्स और एचडीएफसी के शेयर 3.5-3.5 फीसदी चढ़कर क्रमशः 186 रुपये व 1684 रुपये पर बंद हुए। बीएचईएल 2.3 फीसदी की बढ़त के साथ 1471 रुपये पर बंद हुआ। रैनबैक्सी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर करीबन 1.5-1.5 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 253 रुपये व 247 रुपये पर बंद हुए।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में गिरावट रही…
रिलायंस कम्युनिकेशंस और डीएलएफ 5.5-5.5 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 249 रुपये व 280 रुपये पर बंद हुए। भारती एयरटेल 4 फीसदी से अधिक की कमजोरी के साथ 657 रुपये पर बंद हुआ। टाटा पॉवर 3 फीसदी से अधिक लुढ़क कर 805 रुपये पर बंद हुआ।
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और एसबीआई के शेयर 2.8-2.8 फीसदी की कमजोरी के साथ क्रमशः 647 रुपये व 1324 रुपये पर बंद हुए। एनटीपीसी 2.3 फीसदी लुढ़क कर 177 रुपये पर बंद हुआ और टीसीएस 1.5 फीसदी कमजोर होकर 508 रुपये पर बंद हुआ।
वैल्यू एवं वॉल्यूम चार्ट के महारथी…
रिलायंस के शेयरों में आज 275 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ और यह वैल्यू चार्ट में शीर्ष पर रहा। इसके अलावा रिलायंस कैपिटल (241 करोड़ रुपये), आईसीआईसीआई बैंक (177.50 करोड़ रुपये), सत्यम (165.15 करोड़ रुपये) और रिलायंस नैचुरल रिर्सोसेज (155.50 करोड़ रुपये) के शेयरों में भी जमकर कारोबार हुआ।
यूनिटेक के करीबन 3.07 करोड़ शेयरों में आज के कारोबार के तहत लेनदेन हुआ और यह वॉल्यूम चार्ट में अव्वल रहा। इसके अलावा रिलायंस नैचुरल रिर्सोसेज (2.48 करोड़), सुजलॉन एनर्जी (2.17 करोड़), आईएफसीआई (2.06 करोड़) और जयप्रकाश एसोसिएट्स (1.24 करोड़) के शेयरों में भी बड़े पैमाने पर लेनदेन हुआ।