एशियाई बाजारों में आई करीबन 2-3 फीसदी की शुरुआती गिरावट के बाद सेंसेक्स आज 170 अंकों की गिरावट के साथ 9160 के स्तर पर खुला।
थोड़ी ही देर बाद सेंसेक्स कल बंद हुए स्तर से 296 अंक लुढ़क कर 9034 अंकों के निचले स्तर पर आ गया। निचले स्तर पर आने के बाद सेंसेक्स पूरे दिनभर सीमित दायरे में कारोबार करता रहा। अंततः सेंसेक्स 229 अंकों की गिरावट के साथ 9101 के स्तर पर बंद हुआ।
बीएसई सूचकांकों में धातू 3.8 फीसदी लुढ़क कर 4897 के स्तर पर बंद हुआ। रियल्टी सूचकांक 3.3 फीसदी की गिरावट के साथ 1703 के स्तर पर बंद हुआ और बैंकिंग सूचकांक 3 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ 4834 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि ऊर्जा सूचकांक 1.4 फीसदी चढ़कर 1804 के स्तर पर बंद हुआ।
बीएसई सूचकांक में आज के कारोबार के तहत अधिकतर शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। आज कुल 2454 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1342 लुढ़के और 1018 चढ़े।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में गिरावट रही…
टाटा स्टील 6.3 फीसदी की गिरावट के साथ 195 रूपये पर बंद हुआ। भारती एयरटेल करीबन 5 फीसदी की गिरावट के साथ 615 रूपये पर बंद हुआ। साथ ही स्टरलाइट और रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर 4.7 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 258 रूपये व 176 रूपये पर बंद हुए।
जयप्रकाश एसोसिएट्स, एचडीएफसी और हिंडाल्को के शेयर 4-4 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ क्रमशः 66 रूपये, 1483 रूपये व 49 रूपये पर बंद हुए। साथ ही रिलायंस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर करीबन 4-4 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 1182 रूपये व 397 रूपये पर बंद हुए।
एसीसी और मारूति के शेयर 3.3 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमशः 485 रूपये व 559 रूपये पर बंद हुए। साथ ही एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स और डीएलएफ के शेयर 3-3 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 1112 रूपये, 912 रूपये, 300 रूपये, 146 रूपये व 189 रूपये पर बंद हुए।
हिंदुस्तान यूनिलीवर और लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयर करीबन 3-3 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 246 रूपये व 707 रूपये पर बंद हुए।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में तेजी रही…
एनटीपीसी 4.3 फीसदी तेजी के साथ 186 रूपये पर बंद हुआ। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 3 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ 552 रूपये पर बंद हुआ। टाटा पॉवर 1 फीसदी की मजबूती के साथ 770 रूपये पर बंद हुआ।
वैल्यू एवं वॉल्यूम के महारथी…
एज्युकॉम्प सॉल्यूशंस आज के कारोबार में वैल्यू चार्ट में शीर्ष पर रहा और इसके शेयरों में 198.70 करोड़ रूपये का कारोबार हुआ। इसके अलावा रिलायंस (186 करोड़ रूपये), रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (152 करोड़ रुपये), रिलायंस कैपिटल (150.75 करोड़ रूपये) और सत्यम (119.90 करोड़ रूपये) के शेयरों में भी जमकर कारोबार हुआ।
वॉल्यूम चार्ट में सत्यम अव्वल रहा और इसके करीबन 4.59 करोड़ शेयरों में लेनदेन हुआ। इसके अलावा काल्स रिफाइनरीज (2.71 करोड़), यूनिटेक (2.48 करोड़), जीवीके पॉवर (1.02 करोड़) और सुजलॉन एनर्जी (98.45 लाख) के शेयरों में भी बड़े पैमाने पर कारोबार हुआ।