1 बजकर 48 मिनट पर सेंसेक्स 118 अंकों की मजबूती के साथ 10,022 के स्तर पर पहुंच गया, इसप्रकार सुबह से जारी उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स ने दस हजार के मनोवैज्ञानिक आंकडे़ को पार कर लिया है। वहीं निफ्टी 30 अंकों की मजबूती के साथ 3063 के स्तर पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान हिंडाल्को 4.6 फीसदी की तेजी के साथ 57 रुपये पर पहुंच गया। टाटा मोटर्स 4.4 फीसदी चढ़कर 178 रुपये पर पहुंच गया।
डीएलएफ 4 फीसदी की बढ़त के साथ 303 रुपये पर पहुंच गया। रिलायंस और रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयरों में करीबन 3 फीसदी का उछाल आया और इनका शेयर भाव क्रमशः 1291 रुपये व 252 रुपये पर पहुंच गया।
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 2.8 फीसदी की मजबूती के साथ 629 रुपये पर पहुंच गया। टाटा स्टील के शेयरों में 2.4 फीसदी की तेजी आयी और यह 234 रुपये पर पहुंच गया, जबकि सत्यम 2.8 फीसदी लुढ़क कर 177 रुपये पर आ गया। मारूति 1.9 फीसदी की कमजोरी के साथ 539 रुपये पर आ गया।
भारती एयरटेल 1.6 फीसदी लुढ़क कर 708 रुपये पर आ गया और हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.9 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 248 रुपये पर आ गया।