3 बजकर 06 मिनट पर सेंसेक्स 358 अंकों की गिरावट के साथ 9012 के स्तर पर आ गया।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान जयप्रकाश एसोसिएट्स 9 फीसदी लुढ़क कर 64 रुपये पर आ गया। आईसीआईसीआई बैंक और टाटा स्टील के शेयर 8-8 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 406 रुपये व 197 रुपये पर आ गया।
स्टरलाइट साढ़े सात फीसदी की गिरावट के साथ 253 रुपये पर आ गया। साथ ही रिलायंस कम्युनिकेशंस साढ़े छह फीसदी की गिरावट के साथ 173 रुपये पर आ गया। इसके अलावा डीएलएफ करीबन 6 फीसदी की गिरावट के साथ 199 रुपये पर आ गया।
एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, टाटा मोटर्स और विप्रो के शेयर करीबन 5.7 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 922 रुपये, 1231 रुपये, 148 रुपये व 230 रुपये पर आ गये। साथ ही टीसीएस 5 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ 511 रुपये पर आ गया। इसके अलावा एसबीआई और हिंडाल्को के शेयर 4.5 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 1146 रुपये व 48 रुपये पर आ गये।
बीएसई के कारोबार में अधिकांश शेयरों का लुढ़कने का सिलसिला बरकरार है। अब तक कुल 2372 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1683 लुढ़के, 609 चढ़े और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।