2 बजकर 49 मिनट पर सेंसेक्स 72 अंकों की गिरावट के साथ 9644 के स्तर पर आ गया। एनएसई सूचकांक निफ्टी 26 अंकों की गिरावट के साथ 2954 के स्तर पर आ गया।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान स्टरलाइट 2.7 फीसदी लुढ़क कर 265 रुपये पर आ गया और एचडीएफसी 2.5 फीसदी की गिरावट के साथ 1529 रुपये पर आ गया। रिलायंस 2.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 1249 रुपये पर आ गया।
आईसीआईसीआई बैक 2.1 फीसदी लुढ़क कर 458 रुपये पर आ गया। इसके अलावा डीएलएफ और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में भी कमजोरी रही और इनके शेयर 1.9-1.9 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 285 रुपये व 585 रुपये पर आ गये। साथ ही विप्रो और इंफोसिस के शेयर 1.8 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 235 रुपये व 1125 रुपये पर आ गये।
टीसीएस और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 1.6-1.6 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 482 रुपये व 1018 रुपये पर आ गये। जयप्रकाश एसोसिएट्स, भारती एयरटेल और ओएनजीसी के शेयरों में भी गिरावट रही, जबकि सत्यम साढ़े सात फीसदी की तेजी के साथ 160 रुपये पर पहुंच गया।
रैनबैक्सी के शेयरों में 2.8 फीसदी का उछाल रहा और यह 242 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा टाटा मोटर्स के शेयर 2.3 फीसदी की तेजी के साथ 156 रुपये पर पहुंच गया और हिंडाल्को 1.7 फीसदी की मजबूती के साथ 51 रुपये पर पहुंच गया। साथ ही महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और टाटा पॉवर के शेयरों में 1-1 फीसदी की तेजी रही और इनके शेयर भाव क्रमशः 270 रुपये व 739 रुपये पर पहुंच गये।