10 बजकर 52 मिनट पर सेंसेक्स 45 अंकों की कमजोरी के साथ 9641 के स्तर पर आ गया। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 16 अंक लुढ़क कर 2953 के स्तर पर आ गया।
इस दौरान सेंसेक्स के कारोबार में विप्रो 3.6 फीसदी की तेजी के साथ 251.60 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा एचडीएफसी 2.85 फीसदी की तेजी के साथ 1520 रुपये पर पहुंच गया। साथ ही इंफोसिस 1.36 फीसदी की मजबूती के साथ 1193 रुपये पर पहुंच गया।
आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई के शेयरों में 1 फीसदी से अधिक का उछाल रहा, जबकि सत्यम के शेयरों में गिरावट का रुख जारी है और यह 14.5 फीसदी लुढ़क कर 120 रुपये पर आ गया।
साथ ही टाटा मोटर्स करीबन 5 फीसदी की कमजोरी के साथ 166 रुपये पर आ गया। इसके अलावा जयप्रकाश एसोसिएट्स 3.6 फीसदी लुढ़का और एचडीएफसी बैंक, डीएलएफ एवं टाटा स्टील के शेयरों में 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी।