सुबह से हरे निशान पर चल रहा बीएसई सूचकांक सेंसेक्स लाल निशान पर पहुंच गया और 2 बजकर 01 मिनट पर सेंसेक्स 112 अंक लुढ़क कर 9456 के स्तर पर आ गया।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान इंफोसिस 4.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 1122 रुपये पर आ गया। डीएलएफ साढ़े तीन फीसदी की कमजोरी के साथ 284 रुपये पर आ गया।
ओएनजीसी और स्टरलाइट के शेयरों में 3 फीसदी की गिरावट रही और इनके शेयर क्रमशः 650 रुपये व 249 रुपये पर आ गये। इसके अलावा महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में भी 2-2 फीसदी से अधिक की गिरावट रही और इनके शेयर क्रमशः 273 रुपये व 431 रुपये पर आ गये।
विप्रो और एसबीआई के शेयर 1.8 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 228 रुपये व 1264 रुपये पर आ गये, जबकि सत्यम के शेयरों में 3 फीसदी की तेजी रही और यह 139 रुपये पर पहुंच गया। साथ ही मारूति के शेयरो में 1.8 फीसदी का उछाल आया और यह 511 रुपये पर पहुंच गया।