सेंसेक्स में रही मामूली तेजी ने अब रफ्तार पकड़ ली है और अब 1 बजकर 01 मिनट पर सूचकांक 104 अंकों की तेजी के साथ 10,379 के स्तर पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में आज के कारोबार की शुरुआत 18 अंकों की गिरावट के साथ 10,258 के स्तर से हुई। सेंसेक्स में इसके बाद शुरुआती कारोबार के दौरान सूचकांक पॉजिटीव जोन में आने से पहले लुढ़क कर नीचे में 10,230 अंकों पर आ गया था।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान ग्रासिम 6 फीसदी चढ़कर 1305 रुपये पर पहुंच गया और सत्यम साढ़े पांच फीसदी की तेजी के साथ 176 रुपये पर पहुंच गया।
एचडीएफसी करीबन 5 फीसदी की बढ़त के साथ 1707 रुपये पर पहुंच गया। स्टरलाइट और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयरों में 4.7 फीसदी की तेजी आयी और इनके शेयर क्रमशः 316 रुपये व 310 रुपये पर पहुंच गये। इसके अलावा एसीसी साढ़े चार फीसदी चढ़कर 529 रुपये पर पहुंच गया। साथ ही टाटा मोटर्स और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 4-4 फीसदी चढ़कर क्रमशः 186 रुपये व 519 रुपये पर पहुंच गये।
एचडीएफसी बैंक 3.3 फीसदी की बढ़त के साथ 1077 रुपये पर पहुंच गया। बीएचईएल 3 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ 1483 रुपये पर पहुंच गया, जबकि रिलायंस कम्युनिकेशंस और भारती एयरटेल 3-3 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 256 रुपये व 665 रुपये पर आ गये।
डीएलएफ और टाटा पॉवर के शेयरों में 1.5-1.5 फीसदी की कमजोरी रही और इनके शेयर क्रमशः 291 रुपये व 818 रुपये पर आ गये। एनटीपीसी और इंफोसिस 1.3 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 179 रुपये व 1159 रुपये पर आ गये।
सेंसेक्स के कारोबार में अब तक ज्यादातर शेयरों में बढ़त का रुख देखने को मिला है। अब तक कुल 2387 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1435 चढ़े, 866 लुढ़के और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।