उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में सेंसेक्स 1 बजकर 50 मिनट पर लाल निशान पर आकर 40 अंकों की गिरावट के साथ 9070 के स्तर पर आ गया।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान इंफोसिस साढ़े पांच फीसदी की तेजी के साथ 1219 रुपये पर पहुंच गया। विप्रो साढ़े तीन फीसदी की बढ़त के साथ 235 रुपये पर पहुंच गया। साथ ही रैनबैक्सी साढ़े चार फीसदी की मजबूती के साथ 216 रुपये पर पहुंच गया।
टीसीएस, टाटा पॉवर और आईटीसी के शेयर 3-3 फीसदी चढ़कर क्रमशः 527 रुपये, 749 रुपये व 170 रुपये पर पहुंच गये। साथ ही बीएचईएल, एसीसी, एसबीआई, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयरों में 1-1 फीसदी की तेजी रही, जबकि टाटा मोटर्स 5.7 फीसदी की गिरावट के साथ 153 रुपये पर आ गया।
रिलायंस कम्युनिकेशंस करीबन 4 फीसदी की कमजोरी के साथ 173 रुपये पर आ गया। साथ ही आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी और भारती एयरटेल के शेयर 3-3 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 425 रुपये, 1574 रुपये व 606 रुपये पर आ गये। इसके अलावा ग्रासिम 2.5 फीसदी लुढ़क कर 1325 रुपये पर आ गया।
एचडीएफसी बैंक, जयप्रकाश एसोसिएट्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर करीबन 2-2 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 983 रुपये, 68 रुपये व 258 रुपये पर आ गये।
सेंसेक्स में अधिकांश शेयरों ने गिरावट की राह पकड़ी हुई है। अब तक कुल 2338 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1351 लुढ़के, 887 चढ़े और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।