सेंसेक्स आज 200 अंकों की गिरावट के साथ 8901 के स्तर पर खुला। थोड़ी ही देर बाद सेंसेक्स दिन के निचले स्तर 8887 अंकों पर आ गया और अब 10 बजकर 13 मिनट पर सूचकांक 123 अंकों की गिरावट के साथ 8978 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान आईसीआईसीआई बैंक 5.3 फीसदी की गिरावट के साथ 376 रूपये पर कारोबार कर रहा है। भारती एयरटेल और विप्रो के शेयर 3-3 फीसदी से अधिक लुढ़क कर क्रमशः 595 रूपये व 221 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं।
एचडीएफसी और एसीसी के शेयर 2.3 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 1450 रूपये व 474 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, एनटीपीसी और टाटा स्टील के शेयर 2-2 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 541 रूपये, 182 रूपये व 191 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं।
डीएलएफ और एचडीएफसी बैंक के शेयर करीबन 2-2 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 186 रूपये व 895 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं।