106 अंकों की गिरावट के साथ 9822 के स्तर पर कारोबारी दिन की शुरुआत करने के बाद सेंसेक्स आज के दिन के निचले स्तर 9726 अंकों पर आ गया।
हालांकि 11 बजकर 24 मिनट पर सेंसेक्स में सुधार आया और सूचकांक निचले स्तर से उभरते हुए 146 अंकों की गिरावट के साथ 9782 के स्तर पर आ गया।
इस दौरान जयप्रकाश एसोसिएट्स 7.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 81 रुपये पर आ गया। टाटा मोटर्स करीबन 6 फीसदी की गिरावट के साथ 177 रुपये पर आ गया।
सत्यम साढ़े चार फीसदी लुढ़क कर 155 रुपये पर आ गया। इसके अलावा लार्सन ऐंड टुब्रो 3.6 फीसदी की गिरावट के साथ 785 रुपये पर आ गया। साथ ही स्टरलाइट, टाटा स्टील और टीसीएस 3 फीसदी से अधिक की कमजोरी के साथ क्रमशः 272 रुपये, 218 रुपये और 495 रुपये पर आ गये।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 2.5 फीसदी से अधिक लुढ़क कर 299 रुपये पर आ गया। ओएनजीसी 2 फीसदी लुढ़क कर 696 रुपये पर आ गया, जबकि रिलायंस कम्युनिकेशंस 1.5 फीसदी की तेजी के साथ 217 रुपये पर पहुंच गया और एसीसी 1 फीसदी की बढ़त के साथ 493 रुपये पर पहुंच गया।