सेंसेक्स के कारोबार में अचानक शुरु हुए मुनाफावसूली के माहौल के चलते सूचकांक लाल निशान पर आ गया। 2 बजकर 05 मिनट पर सेंसेक्स 38 अंक लुढ़क कर 10,230 के स्तर पर आ गया।
सेंसेक्स आज 18 अंकों की गिरावट के साथ 10.258 के स्तर पर खुला, जिसके बाद सूचकांक में उछाल आया और जिसने 10,386 के उच्चतम स्तर पर दस्तक दी।
सेंसेक्स के कारोबार में इस दौरान ग्रासिम साढ़े 6 फीसदी की बढ़त के साथ 1311 रुपये पर पहुंच गया और सत्यम साढ़े 5 फीसदी की बढ़त के साथ 176 रुपये पर पहुंच गया। एसीसी और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयरों में 4.5-4.5 फीसदी की तेजी आयी और इनके शेयर क्रमशः 528 रुपये व 310 रुपये पर पहुंच गये।
एचडीएफसी साढ़े तीन फीसदी चढ़कर 1685 रुपये पर पहुंच गया। आईसीआईसीआई बैंक 3 फीसदी की मजबूती के साथ 515 रुपये पर पहुंच गया। स्टरलाइट और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 2.7-2.7 फीसदी की तेजी रही और इनके शेयर क्रमशः 310 रुपये व 1070 रुपये पर पहुंच गये।
बीएचईएल और टाटा मोटर्स 2.3 फीसदी चढ़कर क्रमशः 1470 रुपये व 183 रुपये पर पहुंच गये, जबकि रिलायंस कम्युनिकेशंस साढ़े 5 फीसदी लुढ़क कर 249 रुपये पर आ गया और भारती एयरटेल साढ़े 4 फीसदी लुढ़क कर 654 रुपये पर आ गया।
डीएलएफ करीबन 4 फीसदी की कमजोरी के साथ 285 रुपये पर आ गया। टाटा पॉवर 3.6 फीसदी लुढ़क कर 800 रुपये पर आ गया। इसके अलावा रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 2.8 फीसदी की कमजोरी के साथ 647 रुपये पर आ गया। साथ ही एसबीआई और एनटीपीसी 2.5-2.5 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 1328 रुपये व 177 रुपये पर आ गये।
इंफोसिस के शेयर भी 2 फीसदी लुढ़क कर 1152 रुपये पर आ गये और टीसीएस 1.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 507 रुपये पर आ गया।
सेंसेक्स के कारोबार मे शेयरों का रुख बदल गया और ज्यादातर लुढ़कने वाले शेयरों ने बाजी मार ली। अब तक कुल 2478 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1238 लुढ़के, 1147 चढ़े और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।