सेंसेक्स ने आज के कारोबार के दौरान एक बार फिर पॉजिटीव जोन में दस्तक दे दी है और अब 02 बजकर 51 मिनट पर सेंसेक्स 42 अंकों की बढ़त के साथ 8827 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स आज 126 अंकों की तेजी के साथ खुला, और ऊपरी स्तर में 8928 अंकों पर पहुंचने में कामयाब हुआ। ऊपरी स्तर पर दस्तक देने के बाद से सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव का कारोबार शुरू हुआ जिसके बाद सूचकांक 8699 अंकों के निचले स्तर पर आ गया।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान भारती एयरटेल 5.8 फीसदी की तेजी के साथ 617 रूपये पर कारोबार कर रहा है। साथ ही जयप्रकाश एसोसिएट्स और स्टरलाइट के शेयर 2.7 फीसदी की बढ़त के साथ क्रमशः 67 रूपये व 244 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं।
एचडीएफसी, ग्रासिम और एसीसी के शेयर करीबन 2.5-2.5 फीसदी की बढ़त के साथ क्रमशः 1408 रूपये, 1171 रूपये व 490 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं। सन फार्मा 2 फीसदी की बढ़त के साथ 1094 रूपये पर कारोबार कर रहा है। साथ ही एसबीआई, बीएचईएल और रिलायंस के शेयर करीबन 1.5-1.5 फीसदी की बढ़त के साथ क्रमशः 1100 रूपये, 1373 रूपये व 1135 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं।
रैनबैक्सी और डीएलएफ के शेयर करीबन 8.5-8.5 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 187 रूपये व 166 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं। साथ ही टाटा स्टील साढ़े चार फीसदी की गिरावट के साथ 180 रूपये पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा टाटा मोटर्स 3.7 फीसदी की गिरावट के साथ 135 रूपये पर कारोबार कर रहा है।
लार्सन ऐंड टुब्रो 3.3 फीसदी लुढ़क कर 664 रूपये पर कारोबार कर रहा है। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और मारूति के शेयर करीबन 3-3 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 287 रूपये व 525 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं। इसके अलावा रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 2.8 फीसदी की गिरावट के साथ 506 रूपये पर कारोबार कर रहा है।
बीएसई के कारोबार में लुढ़कने वाले शेयरों की तादाद अधिक रही। अब तक कुल 2391 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1598 लुढ़के, 700 चढ़े और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।