सेंसेक्स में सुबह से जारी गिरावट का सिलसिला जारी है और 2 बजकर 26 मिनट पर सेंसेक्स 268 अंक लुढ़क कर 9661 के स्तर पर आ गया।
इस दौरान जयप्रकाश एसोसिएट्स 11 फीसदी से अधिक की कमजोरी के साथ 78 रुपये पर आ गया। सत्यम 10 फीसदी से अधिक लुढ़क कर 146 रुपये पर आ गया।
टाटा मोटर्स 8 फीसदी की गिरावट के साथ 173 रुपये पर आ गया। आईसीआईसीआई बैंक करीबन 6 फीसदी लुढ़क कर 420 रुपये पर आ गया।
डीएलएफ के शेयर साढ़े पांच फीसदी कमजोर हुए और यह 299 रुपये पर आ गया और स्टरलाइट करीबन 5 फीसदी लुढ़क कर 267 रुपये पर आ गया।
हिंडाल्को और लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयरों में साढ़े चार फीसदी की कमजोरी रही और इनका शेयर भाव क्रमशः 51 रुपये व 778 रुपये पर आ गया।
रैनबैक्सी 3.7 फीसदी लुढ़क कर 214 रुपये पर आ गया। इसके अलावा महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 3.5-3.5 फीसदी की गिरावट रही और इनके शेयर भाव क्रमशः 296 रुपये व 985 रुपये पर आ गये।
सेंसेक्स में आज के कारोबारी दिन के तहत अब तक लुढ़कने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। अब तक कुल 2405 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1727 लुढ़के, 609 चढे और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।