शेयर बाजार

Stocks to Watch today, Sep 14: आज Adani Group, RIL, Hero Moto, Bombay Dyeing जैसे स्टॉक्स पर फोकस से मिलेगा फायदा

Stocks to watch on Thursday, September 14, 2023: आज F&O बैन वाले शेयरों में Delta Corp, Indiabulls Housing Finance, IEX, India Cements, Manappuram, REC और SAIL शामिल हैं

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 14, 2023 | 8:58 AM IST

Stocks to Watch on Thursday, September 14, 2023: मार्केट में लगातार 9 दिनों की तेजी के साथ बुधवार को निफ्टी 50 20,000 का आंकड़ा हासिल कर लिया। इसके साथ ही आज यानी गुरुवार को भी Nifty50 में शुरुआती कारोबार में बढ़त हासिल करने के लिए तैयार है। एशियाई एक्सचेंजों में भी पॉजिटिव रुझान देखने को मिल सकता है।

हालांकि, अगस्त में CPI महंगाई दर उम्मीद से अधिक बढ़कर 3.7 प्रतिशत हो जाने के बाद अमेरिकी बाजार ओवरनाइट मिले-जुले स्तर पर बंद हुआ।

सुबह 07:00 बजे, GIFT Nifty फ्यूचर्स 20,176 पर कारोबार कर रहा था, जबकि Nifty50 कल 20,070 पर बंद हुआ था।

इस बीच, गुरुवार के कारोबार में इन शेयरों पर फोकस करना फायदेमंद हो सकता है

Adani Group: अदाणी विंड (Adani Wind) के 5.2 मेगावाट विंड टर्बाइन जेनरेटर को विंडगार्ड जीएमबीएच (WindGuard GmbH) से सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ। बता दें कि Wind Turbine Generator भारत का सबसे बड़ा जनरेटर है।

इस बीच, यह ग्रुप अंबुजा अधिग्रहण के लिए लिए गए 3.8 अरब डॉलर के कर्ज को रीफाइनैंस करने के लिए कई महीनों से कर्जदाताओं के साथ बातचीत कर रहा है।

Reliance (RIL): रिपोर्टों के अनुसार, कंपनी की रिटेल शाखा – रिलायंस रिटेल मौजूदा निवेशकों से 1.5 अरब डॉलर जुटाने के लिए बातचीत कर रही है, जिसमें सिंगापुर, आबू धाबी और सऊदी अरब के सॉवरिन वेल्थ फंड शामिल हैं।

InterGlobe Aviation (IndiGo): एयरलाइन जल्द ही एक हाथ की कलाई वाला गैजेट पेश करेगी और पायलटों के बीच थकान का पता लगाने और विमान उड़ाने से पहले और बाद में उनकी सतर्कता (alertness) के स्तर की जांच करने के लिए एक ग्राउंड डिवाइस का उपयोग करेगी।

यह भी पढ़ें : लगातार 9वें दिन चढ़ा Sensex, निफ्टी पहली बार 20 हजार के पार बंद

इस बीच, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इंडिगो को 11 Airbus A320 नियो फैमिली विमानों को वेट लीज पर देने की अनुमति दे दी है।

Hero MotoCorp: ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि दोपहिया वाहन प्रमुख हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से समर्थित एथर एनर्जी (Ather Energy) को इस वित्तीय वर्ष के भीतर यूनिट स्तर पर मुनाफा होगा।

Cummins: कंपनी और इसके अधिकृत जेनसेट ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर (GOEM) सुधीर पावर ने दिल्ली NCR बाजारों के लिए CPCBIV+ अनुरूप जेनसेट रेंज का अनावरण किया।

Bajaj Healthcare: नवंबर 2022 में सावली, वडोदरा, गुजरात में अपनी API मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में United State Food and Drug Administration (USFDA) की जांच के बाद, कंपनी को USFDA से जीरो 483 टिप्पणियों के साथ Establishment Inspection Report (EIR) प्राप्त हुई है।

Bank of India: नियामक मानदंडों (regulatory norms ) का पालन करने और व्यापार वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए, राज्य द्वारा संचालित यानी सरकारी बैंक ने 7.88 प्रतिशत की कूपन दर पर बेसल III-कम्प्लायंट टियर-II बॉन्ड के माध्यम से 2,000 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई।

Bharat Electronics (BEL): दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन और BEL ने स्वदेशी संचार-आधारित ट्रेन नियंत्रण (i-CBTC) सिस्टम विकसित करने के लिए सहयोग किया है।

Coffee Day Enterprises: फाइनैंशियल कर्जदाता इंडसइंड बैंक के समझौते पर पहुंचने के बाद NCLAT ने कंपनी के खिलाफ दिवालिया आदेश को रद्द कर दिया। बुधवार को इस शेयर में 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा था।

यह भी पढ़ें : Nifty 20 हजार के पार, भारत बना सबसे उम्दा प्रदर्शन करने वाला बाजार

गुरुवार को F&O बैन वाले स्टॉक: डेल्टा कॉर्प, हिंदुस्तान कॉपर, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनैंस, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX), इंडिया सीमेंट्स, मणप्पुरम फाइनैंस, नैशनल एल्युमीनियम, REC और SAIL।

First Published : September 14, 2023 | 8:48 AM IST