शेयर बाजार बुधवार को मजबूती के साथ बंद हुए। पूरे दिन कमजोरी के कोई लक्षण नहीं दिखाई दिए। सेंसेक्स 9300 के स्तर से ऊपर निकला जबकि निफ्टी 2800 के पार पहुंचा। सभी सेक्टर तेजी लेकर बंद हुए।
आईटी, तेल, रियल्टी, मेटल, ऑटो और पावर में खरीदारी रही। सुबह सेंसेक्स 137 अंकों की तेजी लेकर 9208 अंकों पर खुला और सारा दिन ही सूचकांक पॉजिटिव जोन में कारोबार करता रहा। इंट्राडे में यह 9413 अंकों के स्तर तक गया और नीचे में यह 9202.57 तक पहुंचा।
हालांकि ऊपर के स्तरों पर कुछ मुनाफावसूली देखने को मिली। लेकिन कारोबार खत्म होने के करीब आने पर जमकर खरीदारी देखने को मिली और सेंसेक्स कुल 299 अंकों की तेजी लेकर 9370 अंकों पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 90 अंकों की तेजी लेकर 2835 के स्तर पर बंद हुआ।
सेक्टरों की बात करें तो ऑयल ऐंड गैस इंडेक्स कुल 6 फीसदी चढ़कर 5810 अंकों पर रहा जबकि आईटी इंडेक्स 5 फीसदी की तेजी के साथ 2255 अंकों पर रहा। रियालिटी और मेटल इंडेक्स में भी 4-4 फीसदी की तेजी रही और यह क्रमश:1853 और 5058 अंकों पर बंद हुआ।
बाजार में कुल 2489 शेयरों में कारोबार हुआ। इसमें से 1402 चढ़े, 982 गिरे और बाकी में कोई बदलाव नहीं रहा। सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो रिलायंस समूह के शयरों में कारोबार खत्म होने के समय भारी खरीदारी देखने को मिली, बाजार में खबर थी कि अंबानी भाइयों के बीच सुलह होने की संभावना है।
रिलायंस 9 फीसदी चढ़कर 1178 रुपए पर पहुंच गया जबकि रिलायंस कम्युनिकेशंस 10.4 फीसदी की तेजी लेकर 185 रुपए पर रहा और रिलायंस इंफ्रा. 9.7 फीसदी की तेजी लेकर 522 रुपए पर रहा।
इंफोसिस 6 फीसदी की तेजी के साथ 1305 रुपए पर रहा और महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा और टाटा स्टील 5.3-5.3 फीसदी की तेजी के साथ 320 और 213 रुपए पर बंद हुए।
जयप्रकाश एसोसिएट्स 5 फीसदी की तेजी के साथ 70 रुपए पर रहा जबकि हिंडाल्को और स्टरलाइट 4-4 फीसदी की तेजी लेकर क्रमश: 51 और 273 रुपए पर बंद हुए।
आईसीआईसीआई बैंक साढ़े तीन फीसदी बढ़कर 441 पर रहा जबकि डीएलएफ 3.3 फीसदी तेज होकर 212 रुपए पर बंद हुआ। टीसीएस और भारती भी 3-3 फीसदी की तेजी के साथ 538 और 624 रुपए पर रहे।
गिरने वालों में ग्रासिम साढ़े तीन फीसदी फिसलकर 1283 रुपए पर रहा जबकि सन फार्मा और एचडीएफसी बैंक एक एक फीसदी की कमजोरी के साथ 1120 और 977 रुपए पर रहे। टर्नओवर की बात करें तो रिलायंस में सबसे ज्यादा 286.35 करोड़ का कारोबार हुआ।
इसके बाद रोल्टा में 132.57 करोड़, रिलायंस कैपिटल में 132.20 करोड़, रिलायंस कम्युनिकेशंस में 125.30 करोड़ और इंफोसिस में 107.25 करोड़ का कारोबार हुआ।
वॉल्यूम में सत्यम में 2.67 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ। इसके बाद रिलायंस नैचुरल में 2 करोड़, रोल्टा में 1.53 करोड़, यूनीटेक में 1.36 करोड़ और सुजलॉन में 86.50 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ।