सेंसेक्स आज 153 अंकों की गिरावट के साथ 9434 के स्तर पर खुला, और थोड़ी ही देर बाद सूचकांक निचले स्तर 9352 अंकों पर आ गया।
हालांकि, सूचकांक में थोड़ी देर बाद सुधार आया और यह पॉजिटीव जोन में पहुंच गया। 10 बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स 30 अंकों की गिरावट के साथ 9557 के स्तर पर आ गया।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान टीसीएस साढ़े पांच फीसदी की तेजी के साथ 531 रुपये पर पहुंच गया और इंफोसिस 4.7 फीसदी की तेजी के साथ 1242 रुपये पर पहुंच गया।
जयप्रकाश एसोसिएट्स 5 फीसदी की तेजी के साथ 75 रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी 4 फीसदी की तेजी के साथ 1693 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक 2.5 फीसदी चढ़कर 479 रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में 2.3-2.3 फीसदी की तेजी रही और इनका शेयर भाव क्रमशः 1034 रुपये व 572 रुपये पर पहुंच गया।
राजु के कबूलनामे के बाद लगातार दूसरे दिन सत्यम के शेयरों में भारी गिरावट रही। सत्यम के शेयर 11.50 रुपये के निचले स्तर पर आ गये और अब 54 फीसदी की गिरावट के साथ 19 रुपये पर आ गये। बीएसई सूचकांक में सत्यम के 2 करोड़ से भी अधिक शेयरों में कारोबार हुआ है।
लार्सन ऐंड टुब्रो 4.7 फीसदी की गिरावट के साथ 739 रुपये पर आ गया। टाटा मोटर्स करीबन 3 फीसदी लुढ़क कर 168 रुपये पर आ गया। भारती एयरटेल और स्टरलाइट के शेयर करीबन 2.5 फीसदी की कमजोरी के साथ क्रमशः 633 रुपये व 295 रुपये पर आ गये। डीएलएफ 2 फीसदी लुढ़क कर 230 रुपये पर आ गया और रैनबैक्सी करीबन 2 फीसदी लुढ़क कर 231 रुपये पर आ गया।