देश की प्रमुख आईटी कंपनी सत्यम कंप्यूटर्स के चेयरमैन के इस्तीफे और कंपनी के खातों में फर्जीवाड़े के खुलासे से भारतीय शेयर बाजारों में तेज गिरावट देखी गई।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स करीब 749.05 अंकों की जोरदार गिरावट के साथ 9,586.88 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 192.40 अंक लुढ़क कर 2,920.40 पर पहुंच गया। बीएसई के छोटे-मझोले शेयरों में भी करीब 6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
बुधवार को बीएसई के सभी सूचकांकों में गिरावट का रुख रहा। अचल संपत्ति सूचकांकों में करीब 17 फीसदी, तेल-गैस और आईटी सूचकांक में 9 फीसदी, बैंकिंग 8 फीसदी, तकनीकी क्षेत्र 7 फीसदी, पूंजीगत वस्तु और धातु सूचकांक करीब 6 फीसदी और पीएसयू, ऊर्जा और उपभोक्ता टिकाऊ सूचकांकों में 5 फीसदी की गिरावट देखी गई।
इसके अलावा, वाहन, फार्मा, एफएमसीजी सूचकांक भी गिरावट पर बंद हुए।सबसे ज्यादा करीब 80 फीसदी गिरावट सत्यम कंप्यूटर्स के शेयरों में देखी गई। कंपनी का शेयर लुढ़कर 39.95 रुपये पर बंद हुआ, जो अब तक का सबसे निचला स्तर है।