रिजर्व बैंक द्वारा की गई दरों में कटौती और सरकार के दूसरे स्टिमुलस पैकेज का असर सोमवार को बाजार पर दिखा और सारे ही दिन बाजार खुश नजर आया।
उधर अंतरराष्ट्रीय बाजारों के सकारात्मक संकेत मिलने से भी घरेलू बाजारों को समर्थन मिला है। नतीजा यह रहा कि निफ्टी आखिरी के आधे घंटे के कारोबार में 3100 अंकों का स्तर पार करने में कामयाब रहा जबकि सेंसेक्स भी 10,300 के स्तर को छू कर लौटा। बैंकिंग, कैपिटल गुड्स,ऑटो, आईटी, मेंटल और तेल कंपनियों के शेयरों में खरीदारी दिखी।
सुबह सेंसेक्स अंतरराष्ट्रीय बाजारों की मजबूती के साथ 152 अंकों की तेजी लेकर 10,110 अंकों पर खुला था, और दिन के ज्यादातर समय यह सीमित दायरे में ही कारोबार करता रहा। हालांकि कारोबार के आखिरी घंटे में खरीदारी में इजाफा दिखा ।
जिससे सेंसेक्स चढ़कर 10,306 अंकों पर जा पहुंचा और कारोबार खत्म होने पर यह कुल 317 अंकों की तेजी के साथ कुल 10,276 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 75 अंक चढ़कर 3121 अंकों पर बंद हुआ। इस साल के पहले तीन सत्रों में ही इंडेक्स साढ़े छह फीसदी चढ़ चुका है।
बैंकिंग, तेल और मेटल में खासी खरीदारी हुई, मेटल साढ़े पांच फीसदी, तेल पांच फीसदी और बैंकेक्स साढ़े तीन फीसदी चढ़कर बंद हुए। कुल 2613 शेयरों में कारोबार हुआ इसमें से 1680 चढ़े, 859 गिरे और बाकी में कोई बदलाव नहीं रहा।
सेसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में स्टरलाइट दस फीसदी की तेजी के साथ 302 पर पहुंच गया जबकि टाटा पावर और जयप्रकाश एसोसिएट्स साढ़े सात फीसदी की तेजी के साथ क्रमश: 830 और 94 रुपए पर रहा। टाटा स्टील, ओएनजीसी और रिलायंस साढ़े छहृ-छह फीसदी की मजबूती के साथ क्रमश: 245, 724 और 1366 रुपए पर बंद हुए।
आईसीआईसीआई बैंक छह फीसदी मजबूत होकर 500 रुपए पर रहा जबकि रिलायंस इंफ्रा., एचडीएफसी और रिलायंस कम्युनिकेशंस साढ़े पांच-पांच फीसदी की मजबूती के साथ क्रमश: 666, 1628 और 264 रुपए पर रहे। हिंडाल्को, एल ऐंड टी और इंफोसिस भी 4-4 फीसदी की तेजी के साथ 58, 854 और 1174 रुपए पर बंद हुए।
गिरने वालों में सत्यम छह फीसदी की गिरावट के साथ 167 रुपए पर रहा जबकि भारती में 2.8 फीसदी और एनटीपीसी, डीएलएफ और हिंदुस्तान यूनीलीवर में डेढ़ डेढ़ फीसदी की गिरावट रही और यह क्रमश: 181, 296 और 244 रुपए पर बंद हुए।
मेटल सेक्टर में हिंदुस्तान जिंक 8 फीसदी चढ़कर 385 रुपए पर रहा जबकि जिंदल सॉ पाइप्स, सेल, जिंदल स्टील और गुजरात एनआरई कोक 5-7 फीसदी की मजबूती लेकर बंद हुए।
केयर्न इंडिया 6 फीसदी चढ़कर 182 पर, अबन ऑफशोर, गेल और रिलायंस पेट्रो. 2-4 फीसदी मजबूत हुए। इंडस्इंड बैंक 10 फीसदी चढ़ 46 पर, यस बैंक 8 फीसदी चढ़कर 88 पर, कैनरा बैंक, आईसीआईसीआई, ओबीसी, आईओबी और एक्सिस बैंक 3-7 फीसदी की मजबूती लेकर बंद हुए।
टर्नओवर की बात करें तो रिलायंस में सबसे ज्यादा 292.60 करोड़ का कारोबार हुआ। इसके बाद रिलायंस कैपिटल में 193.15 करोड़, सत्यम में 189.15 करोड़, यूनीटेक में 152.10 करोड़ और डीएलएफ में 146.75 करोड़ का कारोबार हुआ। वॉल्यूम की बात करें तो यूनीटेक में 3.18 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ।
इसके बाद आईएफसीआई में 2.51 करोड़, रिलायंस नैचुरल में 1.88 करोड़, सुजलॉन में 1.30 करोड़ और सत्यम में 1.12 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ।