सेंसेक्स आज 79 अंकों की तेजी के साथ 9126 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 9250 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया, और अब 11 बजकर 37 मिनट पर सेंसेक्स 186 अंकों की तेजी के साथ 9232 के स्तर पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान रिलायंस कम्युनिकेशंस 5 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ 183 रुपये पर कारोबार कर रहा है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और रिलायंस के शेयर करीबन 4.5 फीसदी चढ़कर क्रमशः 524 रुपये व 1190 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
एनटीपीसी और भारती एयरटेल के शेयर 4-4 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ क्रमशः 174 रुपये व 629 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। लार्सन ऐंड टुब्रो, जयप्रकाश एसोसिएट्स और रैनबैक्सी के शेयर 3-3 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ क्रमशः 728 रुपये, 67 रुपये व 223 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा पॉवर और हिंडाल्को के शेयर करीबन 2.5-2.5 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 1132 रुपये, 419 रुपये, 755 रुपये व 49 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। एसबीआई 2.3 फीसदी चढ़कर 1173 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
स्टरलाइट, ओएनजीसी और बीएचईएल के शेयर करीबन 2-2 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 259 रुपये, 637 रुपये व 1379 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि डीएलएफ 3 फीसदी लुढ़क कर 196 रुपये पर कारोबार कर रहा है। विप्रो 1.4 फीसदी की गिरावट के साथ 232 रुपये, और मारूति 1 फीसदी लुढ़क कर 584 रुपये पर कारोबार कर रहा है।