शुक्रवार के कारोबार के तहत अमरीकी शेयर बाजारों के सूचकांकों में उछाल दर्ज की गयी। डाऊ जोंस 69 अंकों की बढ़त के साथ 8281 के स्तर पर बंद हुआ। नैसडैक 17 अंकों की बढ़त के साथ 1529 के स्तर पर बंद हुआ।
शुक्रवार के कारोबार के तहत अधिकांश एडीआरों में भी उछाल दर्ज की गयी। सत्यम के शेयरों में 12 फीसदी की तेजी रही। साथ ही सिफी के शेयरों में भी 10 फीसदी की तेजी दर्ज की गयी।
टाटा मोटर्स और टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर क्रमशः 5.4 फीसदी व 3.9 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए। स्टरलाइट 3.4 फीसदी चढ़ा और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में 2.2 फीसदी की तेजी रही, जबकि विप्रो 0.14 फीसदी लुढ़क गया।