आईबीएम के नतीजे उम्मीद से भी बेहतर आने के बाद वॉल स्ट्रीट के सूचकांको में उछाल देखा गया। डाऊ जोंस 279 अंकों की तेजी के साथ 8228 के स्तर पर बंद हुआ। साथ ही नैसडैक 66 अंकों की बढ़त के साथ 1508 के स्तर पर बंद हुआ।
भारतीय एडीआरों में भी खासी तेजी रही। सत्यम करीबन 9 फीसदी की तेजी के साथ 1.10 डॉलर पर बंद हुआ। आईसीआईसीआई बैंक 6 फीसदी से अधिक चढ़कर 15.59 डॉलर पर बंद हुआ, और एचडीएफसी बैंक करीबन 5 फीसदी की बढ़त के साथ 57.73 डॉलर पर बंद हुआ।
इंफोसिस, विप्रो और एमटीएनएल में भी 2-3 फीसदी की तेजी दर्ज की गयी, जबकि टाटा कम्युनिकेशंस साढ़े तीन फीसदी लुढ़क कर 16.79 डॉलर पर बंद हुआ। साथ ही डॉ रेड्डीज भी 1.5 फीसदी लुढ़क कर 9.25 डॉलर पर बंद हुआ।