अमरीकी सरकार द्वारा 825 अरब डॉलर के राहत पैकेज की घोषणा की आस में आज वॉल स्ट्रीट के सूचकांक निचले स्तर से उभरते हुए बढ़त के साथ बंद हुए। डाऊ जोंस 12 अंकों की बढ़त के साथ 8212 के स्तर पर बंद हुआ। नैसडैक 22 अंकों की बढ़त के साथ 1512 के स्तर पर बंद हुआ।
अमरीकी शेयर बाजारों में सूचीबद्ध भारतीय कंपनियों के शेयरों में कमजोरी का रुख रहा। सत्यम 20 फीसदी की गिरावट के साथ 0.98 डॉलर पर बंद हुआ। टाटा कम्युनिकेशंस 5 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ 18.09 डॉलर पर बंद हुआ।
स्टरलाइट, विप्रो, पटनी कंप्यूर्स, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एमटीएनएल और डॉ रेड्डीज के शेयरों में 1-4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी। हालांकि, टाटा मोटर्स 4.4 फीसदी चढ़कर 4.27 डॉलर पर बंद हुआ, और इंफोसिस 2.7 फीसदी की बढ़त के साथ 27.15 डॉलर पर बंद हुआ।