घरेलू बाजार के सूचकांक यूरोपीय बाजारों की देखादेखी कमजोर ही शुरू हुए। बैंकिंग, रियालिटी, आईटी, मेटल, टेलिकॉम, पावर और तेल कंपनियों के शेयर भारी दबाव में रहे।
दिग्गजों में रिलायंस इंड., आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक, एनटीपीसी, भारती, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, डीएलएफ और विप्रो जैसे शेयरों में खासी गिरावट रही।
विदेशों बाजारों की कमजोरी को देखते हुए सेंसेक्स गुरुवार को 272 अंकों की गिरावट के साथ 9098 अंकों पर खुला, दिन चढ़ने के साथ ही कमजोरी भी बढ़ी जिसे रोकना मुश्किल हुआ,
ऊपर में सेंसेक्स 9124 अंकों तक ही पहुंचा और नीचे में यह 423 अंक गिरकर 8947 अंक पहुंचा और कारोबार खत्म होने पर यह कुल 324 अंकों की गिरावट के साथ 9047 अंकों पर बंद हुआ ।
जबकि निफ्टी में 99 अंकों की गिरावट रही और यह 2737 अंकों पर बंद हुआ। एशियाई बाजारों में भी गुरुवार को 3-6 फीसदी की कमजोरी देखी गई। कुल 2447 शेयरों में कारोबार हुआ, इसमें से 1649 गिरे, 698 चढ़े और 100 में कोई बदलाव नहीं आया।
सेक्टरों की बात करें तो बैंकेक्स 5.7 फीसदी फिसलकर 4919 रुपए पर रहा, रियालिटी इंडेक्स और मेटल इंडेक्स भी साढ़े चार चार फीसदी की कमजोरी के साथ क्रमश: 1766 और 4829 अंकों पर बंद हुआ। आईटी इंडेक्स भी चार फीसदी कमजोर होकर 2163 अंकों पर रहा।
सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों की बात करें तो जयप्रकाश एसोसिएट्स 8 फीसदी गिरकर 65 रुपए पर बंद हुआ जबकि टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक और स्टरलाइट 7-7 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमश: 198, 409 और 254 रुपए पर बंद हुए।
रिलायंस कम्युनिकेशंस 6 फीसदी फिसलकर 174 अंकों पर बंद हुआ। एचडीएफसी बैंक और टीसीएस भी साढ़े पांच-पांच फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमश: 925 और 510 रुपए पर बंद हुए।
हिंडाल्को, डीएलएफ और स्टेट बैंक भी साढ़े चार चार फीसदी की गिरावट के साथ क्रमश: 48, 202, 1147 रुपए पर बंद हुए।
इंफोसिस और टाटा पावर भी 4-4 फीसदी कमजोर पड़े और 1252 और 737 रुपए पर बंद हुए। इनके अलावा विप्रो, टाटा मोटर्स और रिलायंस इंफ्रा. भी साढ़े तीन तीन फीसदी की कमजोरी के साथ 235, 151 और 504 रुपए पर बंद हुए। भारती एयरटेल, ओएनजीसी, एचडीएफसी और रिलायंस में भी 3-3 फीसदी की गिरावट रही।
टर्नओवर की बात करें तो रिलायंस में सबसे ज्यादा 257.35 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। इसके बाद रिलायंस नैचुरल में 144.90 करोड़ रुपए , रिलायंस कैपिटल में 132.85 करोड़, सत्यम में 122.30 करोड़ और आईसीआईसीआई बैंक में 119 करोड़ का कारोबार हुआ।
वॉल्यूम की बात करें तो सत्यम में सबसे ज्यादा 5.60 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ। इसके बाद रिलायंस नैचुरल में 2.82 करोड़, यूनीटेक में 1.48 करोड़, जयप्रकाश एसोसिएट्स में 71 लाख और जीवीके पावर में 65.35 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ।