दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों के बावजूद फिलहाल लॉकडाउन लगाने पर विचार नहीं कर रही है। सरकार का जोर टीकाकरण पर ज्यादा है। दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार से टीकाकरण के लिए 45 साल से ज्यादा उम्र की सीमा हटाकर इसे सबके लिए करने की छूट देने की मांग की है। साथ ही सामुदायिक केंद्रों और स्कूलों में टीकाकरण करने की इजाजत मांगी है। बीते 24 घंटे में दिल्ली में 3,594 संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जो इससे पहले वाले 24 घंटे की तुलना में करीब 29 फीसदी ज्यादा है। दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या अब 11,994 हो गई है।
कोरोना मामलों पर आपात बैठक के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राज्य में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढऩा चिंता का विषय है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ये मामले पहले के मुकाबले कम गंभीर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार फिलहाल लॉकडाउन लगाने पर विचार नहीं कर रही है। भविष्य में जरूरत पडऩे पर जनता से राय लेकर फैसला किया जाएगा। सरकार टीकाकरण पर ज्यादा ध्यान दे रही है। केंद्र सरकार ने 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगवाने की इजाजत दी है। केंद्र सरकार को अब राज्यों को सबको टीका लगाने की इजाजत देनी चाहिए। केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार अस्पताल या चिकित्सा सुविधा वाली जगह पर ही टीका लगाने की अनुमति है। केंद्र सरकार को ऐसे सामुदायिक केंद्रों और स्कूलों में बड़े पैमाने पर टीकाकरण की इजाजत देनी चाहिए, जहां ऐंबुलेंस, फस्र्ट एड आदि चिकित्सा सुविधा का इंतजाम प्रशासन कर ले। केजरीवाल ने कहा दिल्ली में मौतें कम हो रही हैं और आईसीयू में मरीज कम भर्ती हो रहे हैं। आज करीब 50 फीसदी मरीज अस्पतालों में जा रहे हैं। होम आइसोलेशन में लोगों का इलाज अच्छे से हो रहा है। कोरोना को फैलने से रोकने के लिए टेस्ट, ट्रेसिंग और आइसोलेशन को तेजी से किया जा रहा है। सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए पूरा प्लान तैयार किया है। कब-कब निजी और सरकारी अस्पतालों में बेड बढ़ाएंगे।
दो हफ्तों में संक्रमण दर बढ़कर 3.5 प्रतिशत हुई
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि के बीच, पिछले दो हफ्तों में संक्रमण दर बढ़कर 3.57 प्रतिशत हो गई है जो पहले एक प्रतिशत से भी कम थी। शहर के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में गुरुवार को कोविड के 2,790 नए मामले सामने आए जो इस साल किसी एक दिन की सर्वाधिक संख्या है। वहीं संक्रमण के कारण 9 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 11,036 हो गई। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इस दौरान संक्रमण दर भी 3.57 प्रतिशत तक बढ़ गई।
दिल्ली में बुधवार को 2.71 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 1,819 नए मामले आए थे। गुरुवार को कुल मामलों की संख्या 6,65,220 थी वहीं 6.43 लाख से अधिक मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। दिल्ली में 19 मार्च को 716 नए मामले आए जो पिछले ढाई महीने में सबसे अधिक थे। इसके साथ ही संक्रमण दर बढ़कर 0.93 प्रतिशत हो गई। उसके अगले दिन, दिल्ली में इस साल पहली बार 800 से अधिक मामले सामने आए और संक्रमण दर दो महीने के बाद एक प्रतिशत के अंक को पार कर गई। उसके बाद से राष्ट्रीय राजधानी में कोविड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और इसके साथ ही संक्रमण दर भी बढ़ रही है। मंगलवार को संक्रमण दर 2.70 प्रतिशत थी जबकि सोमवार को 2.77 प्रतिशत, रविवार को 2.35 प्रतिशत, शनिवार को 1.70 प्रतिशत और पिछले शुक्रवार को 1.80 प्रतिशत थी।
5 अप्रैल से कैदियों से ‘मुलाकात’ नहीं
कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के बीच दिल्ली कारागार विभाग ने फैसला किया है कि वह 5 अप्रैल से जेल में बंद कैदियों से उनके घरवालों की ‘मुलाकात’ पर रोक लगाएगा। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। भाषा