उत्तर प्रदेश में कोरोना के लगातार घटते मामलों के बीच योगी सरकार ने टीकाकरण अभियान और तेज करने का फैसला किया है। अब प्रदेश में 1 जून से सभी 75 जिलों में 18 साल से अधिक आयु वालों टीका लगेगा। अभी प्रदेश के 23 जिलों में 18 से 44 साल की उम्र वालों को टीका लगाया जा रहा है। प्रदेश में अब तक इस आयु वर्ग के 10 लाख लोगों को टीका लगाया जा चुका है।
खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1 जून से प्रदेश के सभी 75 जिलों में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को टीका लगाने की घोषणा की है। टीकों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार ने वैश्विक निविदाएं भी आमंत्रित की थीं। अधिकारियों का कहना है कि जून के पहले सप्ताह में टीकों की उपलब्धता बढ़ेगी। इस बीच मुख्यमंत्री बीते एक सप्ताह से जारी मंडलों व जिला मुख्यालयों के दौरों के बीच खुद भी टीकाकरण केंद्रों की व्यवस्था देखने जा रहे हैं। रविवार को अपने दौरे से वापिस लौटने के बाद देर शाम मुख्यमंत्री ने टीकाकरण को लेकर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। झांसी और बांदा जिलों के दौरे से लौट कर मुख्यमंत्री योगी ने कार्यबल की बैठक की। बैठक टीकाकरण को लेकर शुरू होने जा रहे वृहद अभियान के संबंध में बुलाई गई थी।
राज्य सरकार के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में 18 से 44 आयु वर्ग वाले लोगों के टीकाकरण के लिए जल्द ही दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे। सरकार का दावा है कि प्रदेश में घनी आबादी वाला राज्य होने के बावजूद 18 साल से ऊपर वालों का टीकाकरण अभियान जोरशोर से चलाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक 1 मई से यूपी में 18 से 44 साल के दायरे में आने वाले 10 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया। आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को टीकाकरण के लिए 100 फीसदी पंजीकरण किया गया है।
उधर उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के नए मामले लगातार कम होते जा रहे हैं। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राजधानी लखनऊ में लगातार 11वें दिन भी नए मामलों में कमी दर्ज की गयी है। शनिवार को राजधानी लखनऊ में 301 कोरोना संक्रमित मिले और 18 लोगों की मौत हो गई है। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक बीते 24 घंटों में प्रदेश भर में 4,800 नए कोरोना मरीज मिले हैं और उत्तर प्रदेश में अब कोरोना के सक्रिय मामले 84,800 हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश भर में कोरोना की 31,7620 जांच हुईं।