वाहन विनिर्माता जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की योजना नए खुदरा ब्रांड ‘एमजी सिलेक्ट’ के तहत पहली पेशकश के तौर पर इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार ‘साइबरस्टर’ लाने की है। जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के मुख्य वृद्धि अधिकारी गौरव गुप्ता ने कहा कि कंपनी का इरादा इसके जरिये सुलभ लक्जरी खंड में कदम रखने का है।
उन्होंने कहा, ‘इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स वाहन साइबरस्टर उन चार मॉडलों में से पहला होगा, जो ‘एमजी सेलेक्ट’ ब्रांड के तहत पेश किए जाएंगे। हम कैलेंडर वर्ष 2025 की पहली तिमाही में पहले दो मॉडल लाने पर विचार करेंगे।’
साइबरस्टर की कीमत 65 से 70 लाख रुपये के बीच होगी। कंपनी का लक्ष्य महानगरों तथा छोटे शहरों में सभी आयु वर्ग के स्पोर्ट्स कार प्रेमियों को लुभाना है। कंपनी ने इस वर्ष सितंबर में घोषणा की थी कि वह अगले दो वर्षों में चार नए इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने की योजना के साथ ‘सुलभ लक्जरी’ खंड में प्रवेश करेगी।