टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक वाहन इकाई टाटा डॉट ईवी ने ऑटो मोबाइल वितरक अलायड मोटर्स की भागीदारी में मॉरिशस के बाजार में प्रवेश कर अपनी अंतरराष्ट्रीय पहुंच बढ़ाने पर जोर दिया है। यह दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) क्षेत्र से बाहर कंपनी का पहला उद्यम है। आने वाले वर्षों में भारत से इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्यात बढ़ने की संभावना है, क्योंकि मारुति सुजूकी भी अपनी ई-विटारा को लगभग 100 देशों में निर्यात करने की योजना बना रही हैं।
वाहन निर्माता मॉरिशस के बाजार में तीन इलेक्ट्रिक मॉडल – टियागो डॉट ईवी, पंच डॉट ईवी और नेक्सन डॉट ईवी को पेश करने के लिए तैयार है। कारोबार विस्तार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के प्रमुख (अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय) यश खंडेलवाल ने कहा, ‘मॉरिशस हमारी ईवी यात्रा में खास महत्व रखता है, जो सार्क क्षेत्र से परे हमारा पहला अंतरराष्ट्रीय विस्तार है। टाटा डॉट ईवी देश के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में बदलाव लाने के लिहाज से अच्छी स्थिति में है। ईवी की हमारी रेंज अलायड मोटर्स की भागीदारी से समर्थित है और इससे मॉरिशस के वाहन परिदृश्य में बड़ा बदलाव आने की संभावना है।’
अलायड मोटर्स के प्रबंध निदेशक जेम्स एन्गेन ने इस भागीदारी पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘हमारी व्यापक सेवा और आफ्टर-सेल्स सपोर्ट द्वारा समर्थित टाटा डॉट ईवी के साथ हमारी साझेदारी एक ऐसे देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की एक श्रृंखला पेश कर रही है जो टिकाऊ और नवीनतम गतिशीलता समाधानों को अपनाने को तैयार है।’
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटो मोबाइल मैन्युफेक्चरर्स (सायम) के आंकड़े से पता चलता है कि टाटा मोटर्स का पीवी निर्यात वित्त वर्ष 2025 के अप्रैल से दिसंबर में घटकर 1,174 वाहन रह गया जो वित्त वर्ष 2024 की समान अवधि के दौरान 1,402 वाहन था।