Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Niramala Sitharaman) ने मंगलवार को बजट पेश करते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। इसमें कई चीजों पर कस्टम ड्यूटी (Custom Duty) कम करने का फैसला लिया गया है।
जो चीजे सस्ती होंगी उनमें कैंसर की दवाइयां, मोबाइल फोन, सोना, चांदी, चमड़े की वस्तुएं और सी फूड शामिल हैं। सरकार के कदम से इन सभी वस्तुओं की कीमतें बाजार में कम हो जाएंगी, जिससे आम लोगों को बड़ा फायदा होगा।
क्या हुआ सस्ता?
* कैंसर के इलाज में काम आने वाले तीन दवाएं अब होंगी सस्ती।
-सरकार ने इन दवाओं पर कस्टम ड्यूटी हटाने का फैसला किया है।
* मोबाईल फोन, चार्जर और मोबाइल के पुर्जे या पार्ट्स भी अब होंगे सस्ते।
-दरअसल सरकार ने इन पर भी बजट में बेसिक कस्टम ड्यूटी कम करने का प्रस्ताव रखा है।
*सोना और चांदी खरीदना भी अब होगा सस्ता।
-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 में गोल्ड और सिल्वर पर लगने वाली इम्पोर्ट ड्यूटी को घटाकर 6% करने का फैसला किया है। साथ ही प्लेटिनम पर भी आयात शुल्क घटाकर 6.4% कर दिया है।
* फेरोनिकेल, ब्लिस्टर कॉपर होगा सस्ता।
-केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने फेरोनिकेल, ब्लिस्टर कॉपर पर मूल सीमा शुल्क हटाने की घोषणा की है।
*ब्रूड स्टॉक, झींगा और मछली फ़ीड के भी घटेंगे दाम
-वित्त मंत्री सीतारमण ने कुछ ब्रूड स्टॉक, झींगा और मछली फ़ीड पर बुनियादी सीमा शुल्क को घटाकर 5 प्रतिशत करने का भी प्रस्ताव रखा है।
क्या होगा महंगा?
*गैर-बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक होगा महंगा।
-सरकार अमोनियम नाइट्रेट पर सीमा शुल्क बढ़ाकर 10 प्रतिशत और गैर-बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक पर 25 प्रतिशत करेगी।
*स्पेसिफाइड टेलीकम्युनिकेशन इक्विपमेंट हुए महंगे।
-इसके अलावा सरकार ने स्पेसिफाइड टेलीकम्युनिकेशन इक्विपमेंट पर शुल्क को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया।
यह बजट मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट है और इससे भारत की अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ने की उम्मीद है। इस बजट में कई क्षेत्रों पर ध्यान दिया गया है, जिनमें बुनियादी ढांचे का विकास और समाज कल्याण की योजनाएं शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल कहा था कि वित्त मंत्री एक मजबूत बजट पेश करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि सरकार की गारंटी आम आदमी तक पहुंचे। इसी बीच, संसद के मानसून सत्र के पहले दिन, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया।