Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को स्टार्टअप्स की ग्रोथ को बूस्ट देने के लिए ‘Fund of Funds for Startups’ स्कीम का एक और नया राउंड लॉन्च करने का ऐलान किया है। इस स्कीम का टोटल कॉर्पस 10,000 करोड़ रुपये है, जो नए और उभरते उद्यमियों को ग्रो करने में मदद करेगा।
ये ऐलान इसलिए भी खास है क्योंकि सरकार इस वक्त इनोवेशन और स्टार्टअप्स को प्रमोट करने पर पूरा फोकस कर रही है। Department for Promotion of Industry and Internal Trade (DPIIT) के अनुसार, अब तक 1.5 लाख से ज्यादा स्टार्टअप्स को मान्यता दी जा चुकी है।
गौरतलब है कि Startup India का एक्शन प्लान सबसे पहले 16 जनवरी 2016 को लॉन्च किया गया था, जिसका मकसद इंडिया में नई सोच और एंटरप्रेन्योरशिप को सपोर्ट करना है।
यह भी पढ़ें: Budget 2025 Live Updates: बजट में वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान, अगले हफ्ते आएगा नया इनकम टैक्स बिल
इसी साल स्टार्टअप्स की फंडिंग जरूरतों को पूरा करने के लिए फंड ऑफ फंड्स फॉर स्टार्टअप्स (FFS) स्कीम लॉन्च की गई थी, जिसमें ₹10,000 करोड़ का फंड रखा गया है। इस स्कीम की मॉनिटरिंग का जिम्मा डीपीआईआईटी (DPIIT) के पास है, जबकि इसका संचालन स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (SIDBI) कर रहा है।
योजना की प्रगति और फंड्स की उपलब्धता के आधार पर ₹10,000 करोड़ का कुल कॉर्पस 14वीं और 15वीं वित्त आयोग की साइकल्स में प्रदान करने की कल्पना की गई थी।
इसने न केवल शुरुआती स्टेज, सीड स्टेज और ग्रोथ स्टेज पर स्टार्टअप्स के लिए कैपिटल की उपलब्धता बढ़ाई, बल्कि घरेलू कैपिटल जुटाने में भी अहम भूमिका निभाई। इससे फॉरेन कैपिटल पर निर्भरता कम हुई और होमग्रोन वेंचर कैपिटल फंड्स और नए इन्वेस्टमेंट फंड्स को बढ़ावा मिला।