facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

कॉफी निर्यात में 3 फीसदी का इजाफा

Last Updated- December 07, 2022 | 8:44 AM IST

कॉफी बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, कैलेंडर वर्ष 2008 के पहले छह महीने में भारतीय कॉफी के निर्यात में 3.06 प्रतिशत की वृध्दि दर्ज की गई है और यह 1,32,846 टन रहा जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में निर्यात 1,28,899 टन का था।


30 जून तक 1,32,846 टन कॉफी के निर्यात की अनुमति मिली थी जिसमें अरबिका पार्चमेंट 28,002 टन (पिछले वर्ष 20,238 का निर्यात किया गया था), अरबिका चेरी 5,226 टन (7,402 टन), रोबस्टा पार्चमेंट 11,818 टन (13,351 टन), रोबस्टा चेरी 54,889 टन (54,632 टन) और इंस्टैंट कॉफी 20,277 टन (26,538 टन) शामिल थे।

अस्थाई पुनर्निर्यात 12,634 टन का रहा जो पिछले साल की समान अवधि में 6,738 टन था। कुशननगर स्थित ब्लान कॉफी के मालिक बी एल हरीश ने कहा, ‘बगान क्षेत्रों से कॉफी का निर्यात छह महीने के दौरान सामान्य था। अलाना संस, मधु जयंती, अमाल्गमेटेड बीन कॉफी ट्रेडिंग कंपनी, एसएलएन कॉफी और नेड कॉफी अपने वादे को पूरा करने के लिए एक दूसरे से प्रतिस्पध्र्दा कर रहे थे।’

निर्यात से अगर रुपये के मामले में वसूली की बात करें तो यह छह महीने में 28.58 प्रतिशत बढ़ कर 1,400.92 करोड़ रहा जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 1,089.47 करोड़ रुपये था। अमेरिकी डॉलर के मामले में यह वसूली 34.31 प्रतिशत बढ़ कर 3459.6 लाख डॉलर रहा जो पिछले वर्ष 2575.8 लाख डॉलर था। यूनिट वैल्यू उगाही के लिए 1,05,454 रुपये प्रति टन है जो पिछले वर्ष के 84,521 रुपये प्रति टन से 24.8 प्रतिशत अधिक है।

निर्यातकों की सूची में जेनरल कमोडिटीज का स्थान पहला है जिसने 19,483.2 टन (अरबिका 6,385 टन, रोबस्टा 13,098.2 टन) का निर्यात किया। उसके बाद अलाना संस 10,603 टन (अरबिका 6,146.1 टन, रोबस्टा 4,457.3 टन), टाटा कॉफी 10,440.5 टन और नेस्ले इंडिया ने केवल 9,196.1 टन रोबस्टा का निर्यात किया।भारतीय कॉफी के खरीदारों में इटली शीर्ष लगातार स्थान पर है जिसने छह महीने में 34,440.5 टन कॉफी की खरीदारी की।

इसके बाद रूस 11,722.4 टन, जर्मनी 10,473.5 टन, बेल्जियम 7,435.3 टन, स्पेन 5,646.7 टन, फिनलैंड 4,772.8 टन, क्रोएशिया 3,456 टन, जॉर्डन 3,179.1 टन, यूक्रेन 3,068.3 टन और कुवैत 3,067.9 टन का स्थान आता है। मई 2008 में वैश्विक रुप से कॉफी का निर्यात 81 लाख बैग का रहा जबकि पिछले वर्ष मई में 89 लाख बैग का निर्यात किया गया था। कॉफी वर्ष 2007-08 के  शुरुआती आठ महीनों में निर्यात 4.6 प्रतिशत घट कर 631 लाख बैग का रहा जबकि पिछले कॉफी वर्ष की समान अवधि में यह 662 लाख बैग था।

First Published - July 1, 2008 | 10:26 PM IST

संबंधित पोस्ट