अमूल ने अपने सभी प्रकार के दूध की कीमतों को बढ़ाने का ऐलान किया है। अमूल ने गोल्ड, शक्ति और ताजा दूध ब्रांड की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला लिया है। गुजरात सहकारी दूध विपणन संघ (जीसीएमएमएफ) जो अमूल ब्रांड के तहत अपने डेयरी उत्पाद बनाती है ने अपने बयान में कहा कि मंगलवार को गोल्ड, शक्ति और ताजा दूध ब्रांड की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। नई कीमतें बुधवार से प्रभावी होंगी।
आनंद हेडक्वार्टर फेडरेसन कहा, "जीसीएमएमएफ ने गुजरात, दिल्ली एनसीआर, पश्चिम बंगाल, मुंबई और अन्य सभी बाजारों में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि करने का फैसला किया है।" बयान में कहा गया है कि अहमदाबाद और सौराष्ट्र के बाजारों में अब 500 मिलीलीटर अमूल सोना 31 रुपये, अमूल ताजा 25 रुपये और अमूल शक्ति 28 रुपये में मिलेगी।