अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी के रुख से एविएशन टरबाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमतों में गिरावट जारी है।
जानकारों के मुताबिक इस कमजोरी की मुख्य वजह कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट होना है। शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में एटीएफ के जुलाई अनुबंध के वायदा में 3.63 फीसदी की कमी आयी और यह 6,881 रुपये प्रति बैरल तक पहुंच गया।
एमसीएक्स के एक कारोबारी ने बताया कि वैश्विक स्तर पर कीमत के कम होने और एयरलााइंस कंपनियों की ओर से मांग घटने से एटीएफ की कीमत में यह कमी आयी है। वहीं न्यू यॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज में कच्चे तेल की कीमत लगातार गिरते हुए 129.29 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गयी है। 5 जून के बाद कच्चे तेल की यह सबसे कम कीमत है।